New Year 2024 में घूमने के लिए ये है बिहार के 5 सबसे बेहतरीन जगह, कम बजट में घूमने का पूरा प्लान

Best 5 best destinations of Bihar to visit in New Year

Best 5 best destinations of Bihar to visit in New Year: नए साल 2024 के आने में केवल 10 से 12 दिन बचे हैं| बिहार राज्य में नए साल के शुभ अवसर पर घूमने के लिए बेहद खास जगह मौजूद है| ऐसे में केवल जरूरत है तो आप तक सही जानकारी पहुंचाने की…

बिहार के लोग अभी से ही नए साल की तैयारी में जुट गए हैं कई लोगों ने तो जगह का चयन भी कर लिया है कि उन्हें 1 जनवरी को कहां घूमने जाना है लेकिन कई सारे ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्होंने अभी तक घूमने की जगह को नहीं चुना है|

बिहार में ऐसी कई जगह मौजूद है जहां पर आप बेहद कम खर्चे में अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का आनंद उठा सकते हैं। बिहार के अलग-अलग हिस्से में दर्जनों ऐसी जगह है जहां पर आप रोमांस के साथ-साथ शांति का लुफ्त उठा सकते हैं।

नए साल पर घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगह

  • बेतिया स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व
  • सासाराम का शेरशाह सूरी का मकबरा
  • नालंदा में मौजूद पावापुरी
  • तुतला भवानी इको पर्यटक स्थल
  • इंद्रपुरी बराज

Best 4 best destinations of Bihar to visit in New Year

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

बेतिया का टाइगर वाल्मीकि रिजर्व कम बजट में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगह है। यह जगह जंगल और खूबसूरत वादियों के बीच घिरा हुआ है। यहां पर आपको पहुंचते ही एक शांति का अनुभव होगा। रिपोर्ट के अनुसार यहां पर अभी तक बहुत कम भेड़ लगता है जिससे आपको शांति का एहसास होता है।

शेरशाह सूरी का मकबरा

शेरशाह सूरी का मकबरा रोहतास जिले के सासाराम में स्थित है। जानकारी की माने तो यह भारत के सबसे प्रभावशाली मकबरा में से एक माना जाता है। यहां पर घूमने के लिए रोजाना हजारों सैलानियों के भीड़ उमड़ती है,लेकिन नए साल के शुभ अवसर पर यहां अधिक भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है।

पावापुरी

यह जगह राजगीर और बोधगया के पास स्थित है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस जगह के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से लगातार वायरल हुई है। इसे लोग जल मंदिर के नाम से भी पूरे बिहार में जानते हैं। लोगों का कहना है कि भगवान महावीर को यही मोक्ष की प्राप्ति हुई थी।

नए साल के शुभ अवसर पर यदि आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की सोच रहे हैं तो यह जगह आपके लिए बेहद खास साबित हो सकती है। पावापुरी का खूबसूरत नजारा आपका मन मोह लेगा।

तुतला भवानी मंदिर

पिछले कुछ दिनों में यह जगह सोशल मीडिया के माध्यम से काफी ज्यादा चर्चित हो गया है। खूबसूरत झरना और चारों और हरियाली के चलते यह जगह काफी चर्चित हो चुकी है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि यहां पर इन दोनों प्रतिदिन 10000 की संख्या में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है।

पूरे बिहार भर में नए वर्ष के शुभ अवसर पर लोग अपने परिवार वह दोस्तों के साथ इस जगह पर घूमने बेहद पसंद करते हैं। जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की तुतला भवानी धाम का मंदिर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से केवल 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इंद्रपुरी बराज

यह बराज रोहतास जिले के इंद्रपुरी पंचायत में स्थित है। सोन नदी के बीचो-बीच बनी यह बार आज अपनी खूबसूरती से सभी लोगों को दीवाना बना देती है। यहां पर रोजाना हजारों पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ शाम के समय इस जगह पर जाना बेहद पसंद करते हैं।

यह जगह सासाराम मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नए साल के शुभ अवसर पर पिकनिक मनाने के लिए यह जगह सही साबित हो सकती है। बराज का खूबसूरत नजारा आपका मन मोह लेगा, यहां पहुंचते ही आप अपना फोन निकाल कर सेल्फी खींचने लगेंगे।

यह भी पढ़े: