Belmonte Waterfall: राजधानी पटना में लीजिए रांची और कैमूर जैसे वाटरफॉल का आनंद, मन मोह लेंगी तस्वीरें

Belmonte Waterfall Fun N City: बिहार के लोग अक्सर पहाड़ों से गिरते हुए ठंडे पानी के झरने का मजा लेने के लिए दार्जिलिंग, रोहतास, राजगीर या ककोलत जलप्रपात की ओर रुख कर लेते है। लेकिन, अब पटनावासियों को पहाड़ों से गिरने वाले झरने का मजा लेने के लिए पटना से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।
Belmonte Waterfall Park Patna
दरअसल अब पटना में ही पहाड़ों से गिरते ठंडे पानी के झरने में नहाने का मौका मिल सकेगा। जी हाँ, पटना के राजधानी में आर्टिफिशियल तरीके से पहाड़ बनाए गए हैं। वहाँ पहाड़ों से नीचे गिरता पानी जलप्रपात जैसा आनंद प्रदान करेगा।
असल में, गर्मियों में पटना के लोग अन्य शहरों में जाकर जलप्रपात का आनंद लेते हैं, ताकि उन्हें शांति और सुकून मिल सके। लेकिन, अब पटना में भी कृत्रिम पहाड़ बनाए गए हैं, जहाँ लोग जलप्रपात वाला अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
कहाँ बना है बेलमोंट वाटरफॉल पार्क?
आपको बता दें की, ये कृत्रिम पहाड़ राजधानी पटना के गौरीचक और बेलदारीचक के पास बनाए गए हैं। दरअसल पटना-गया रोड के गौरीचक और बेलदारीचक के पास बेलमोंट वाटरफॉल वाटर पार्क (Belmonte Waterfall Fun N City Park) का निर्माण किया गया है।
इस पार्क में पहाड़ से पानी झरने की तरह बहता है और लोग अब इस अनुभव का आनंद अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं। लोग यहां आकर ऐसा महसूस करते हैं कि वे एक पहाड़ी क्षेत्र में ही हैं। अब जब उन्हें जलप्रपात देखने की इच्छा होती है, तो उन्हें ककोलत या राजगीर जाने की जरूरत नहीं है, वे यहां आ सकते हैं।
कितना है Belmonte Waterfall Fun N City Ticket Price?
राजधानी पटना में अपने तरह का एकमात्र मनोरंजन पार्क बेलमोंट वाटरफॉल फन एंड सिटी (Belmonte Waterfall Fun N City) है। इस पार्क में वाटरफॉल के साथ ही फैमिली के लिए रेन डांस कॉरिडोर, योगा एवं मेडिटेशन सेंटर, शाकाहारी रेस्टोरेंट एवं बच्चों के लिए एम्यूजमेंट खेल-पार्क है।

इस वाटरफॉल में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति (Belmonte Waterfall Fun N City Ticket Price) 399 और 499 रुपये का टिकट लेना होगा। यहां रेस्टोरेंट और होटल की भी व्यवस्था है जहां आप फैमिली के साथ जाकर छुट्टियों का मजा भी ले सकते हैं।