बिहार: BDO के डंडे से फूटा सब्जी बेचने वाले का सिर, आक्रोशित लोगों ने बीडीओ पर किया हमला, वीडियो वायरल

बिहार के मधेपुरा जिले में नाइट कर्फ्यू को लेकर दूकान बंद कराने के दौरान सिंघेश्वर के बीडीओ और स्थानीय दुकानदारों के बीच जमकर हाथापाई ही जिसमें कई लोग घायल हो गए। दरसल दुकानों को बंद कराने के दौरान BDO राजकुमार चौधरी के डंडे से एक सब्जी विक्रेता का सर फूट गया, फिर क्या था लोगो ने BDO साहब पर हमला कर दिया जिससे वे और उनके ड्राइवर धायल हो गए।

BDO के डंडे से सब्जी विक्रेता हुआ घायल

मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी के आदेश पर सिंहेश्वर बाजार को बंद कराने गए बीडीओ राजकुमार चौधरी के डंडे से सब्जी विक्रेता राजकुमार शाह का सर फूट गया। दुकानदार का कहना है कि बीडीओ जबरदस्ती ये कहकर दुकान बंद करा रहे थे कि खुदरा दुकानदारों को सब्जी नहीं बेचना है, इसपर जब सब्जी विक्रेता ने विरोध किया तो उन्होंने डंडे से मारकर सिर फोड़ दिया. जिसके कारण दुकानदार लहूलुहान हो गया।

इस घटना के बाद नाराज़ स्थानीय लोगों और अन्य दुकानदारों ने भी बीडीओ के ऊपर हमला कर दिया. उनकी गाड़ी पर पत्थर मारमार उसे फोड़ दिया. बीडीओ को भी पीटने की कोशिश की गई हालांकि तब तक वहां मौजूद पुलिसवाले आ पहुंचे और उन्होंने नाराज लोगों को बीडीओ की गाड़ी से दूर भगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मधेपुरा के डीएम भी पहुंचे, डीएम को भी दुकानदारों की नाराजगी का सामना करना पड़ा हालाँकि डीएम ने दुकानदारों को किसी भी तरह से आश्वासन देकर शांत कराया।

देखिए वायरल वीडियो