वेस्टइंडीज में BCCI चाहता था फुल स्ट्रेंथ टीम इंडिया, अब विराट कोहली को लेकर हुआ खुलासा

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो चुका है। टीम में विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया था जिसके बाद एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर इस पर सवाल उठा रहे हैं। कोहली को टीम में शामिल ना करने के बाद बीसीसीआई ने भी कोई बयान नहीं दिया था। परंतु अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने खुद आराम के लिए बोर्ड से अनुरोध किया था।
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के आराम मांगने की खबरें टी20 टीम का ऐलान होने से काफी पहले से चल रही थीं। इस पर बुमराह को तो वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया परंतु कोहली ने खुद बीसीसीआई को सीरीज से बाहर रहने के लिए कहा था।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए बयान में बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, “टीम प्रबंधन और चयनकर्ता एक फुल स्ट्रेंथ भारतीय टी20 टीम चाहते थे। लेकिन कोहली ने ब्रेक लेने पर जोर दिया और वो वेस्टइंडीज नहीं जाना चाहते थे। जसप्रीत बुमराह के कार्यभार को देखते हुए उनको आराम दिया गया। जबकि रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रिषभ पंत को वनडे से आराम की जरूरत थी।”
विराट कोहली को पिछले कुछ महीनों से लगातार ब्रेक मिल रहे है और वह लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म भी चल रहे है। वेस्ट इंडीज दौरे के बाद एशिया कप और वर्ल्ड कप भी ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में विराट कोहली के फॉर्म में वापिस आने के लिए यह एक अच्छा मौका था। परंतु उन्होंने इस सीरीज के लिए आराम करना ठीक समझा।