Patna Smart City Project: अब फ्लाईओवर के नीचे खेल सकेंगे बास्केटबॉल और बैडमिंटन, जल्द ही तैयार होगा कोर्ट

basketball and badminton court under flyover in patna

Patna Smart City Project के तहत आने वाले दिनों में बिहार की राजधानी पटना की सूरत और अधिक बदलने वाली है। हालाँकि इस प्रोजेक्ट के तहत राजधानी पटना की तस्वीरें पहले ही काफी हद तक बदल चुकी है। लेकिन अब इसे और अधिक बदलने की तैयारी हो रही हैं।

दरअसल अभी तक आपने पटना में फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग और ग्रीन बेल्ट विकसित होते हुए देखा होगा। लेकिन, अब जल्द ही आपको फ्लाईओवर के नीचे लोग बास्केटबॉल और बैडमिंटन खेलते हुए नजर आएंगे।

फ्लाईओवर के नीचे बनेंगे बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट

आपको बता दे की विधानसभा के पास बीएसएनएल भवन के ठीक सामने दो फ्लाईओवर एक साथ गुजरते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर ब्लॉक और मीठापुर फ्लाईओवर के नीचे बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा।

इसके लिए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। अगले कुछ महीनों में ही ये बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट बनकर तैयार भी हो जायेंगे।

नवी मुंबई और गाजियाबाद नगर निगम की तर्ज पर पटना नगर निगम द्वारा भी फ्लाईओवर के निचले भाग को विकसित किया जाएगा। आर ब्लॉक के पास 2 फ्लाईओवर के नीचे लगभग 95 वर्ग फीट जगह खाली है।

30 लाख की लागत से कोर्ट का निर्माण

जिसे बैडमिंटन कोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। यानी रात को वहां पर बैडमिंटन खेलने की सुविधा होगी। फ्लाईओवर के ऊपर गाड़ियों की रफ्तार और दोनों तरफ सड़क पर भी गाड़ियां गुजरेंगे और बीच में लोग बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलते हुए नजर आएंगे।

ऐसा बताया जा रहा है कि जहां पर बैडमिंटन कोर्ट बनाया जा रहा है उसके चारों तरफ कई बड़े होटल, वीरचंद पटेल जिला अतिथिशाला, विधानसभा समेत कई महत्वपूर्ण स्थान मौजूद है।

कोर्ट का निर्माण लगभग 30 लाख की लागत से किया जाएगा। इसका निर्माण CSR फंड से होगा। दोनों फ्लाईओवर को बेहतरीन पेंटिंग से और भी आकर्षक बनाया जाएगा और उसके अंदर आम लोग भी बास्केटबॉल और बैडमिंटन खेल पाएंगे।

और पढ़े: Patna Smart City News: 2 साल में बदलेगी पटना जंक्शन के आस-पास की सूरत, अब तक ये काम हुए पुरे, देखे रिपोर्ट

तैयार होगा पटना स्मार्ट सिटी क्षेत्र का थ्रीडी मैप

साथ ही जानकारी के लिए बता दे की पटना स्मार्ट सिटी (Patna Smart City) क्षेत्र का थ्रीडी मैप भी तैयार किया जाएगा। थ्रीडी डिजाइन मैप ड्रोन से तैयार होगा। ज्ञात हो की पटना स्मार्ट सिटी का क्षेत्र आधारित विकास (एबीडी) 1781 एकड़ में होना है।

पहले चरण में सिर्फ एबीडी क्षेत्र का थ्रीडी मैप तैयार किया जाएगा। यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगा। सफलता मिलने पर पूरे पटना का थ्रीडी मैप तैयार करने की योजना बनेगी।

और पढ़े: Rozgar Mela: बिहार में इस साल लगेंगे 37 रोजगार मेले, युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानिए आपके जिले में कब लगेगा जॉब कैंप

और पढ़े: बिहार में 1131 करोड़ रुपए से ये तीन State Highway होंगे चौड़े, नेपाल बॉर्डर तक आने-जाने में होगी सुविधा