Banana Raita Recipe: लंच में बनाये केले का रायता, स्वाद के साथ मिलेगा सेहत का डबल डोज

Banana Raita Recipe

Banana Raita Recipe: आपने आज तक बूंदी-खीरा जैसी चीजों से बने रायते का स्वाद तो कई बार चखा होगा लेकिन क्या आपने कभी केले से बना रायता खाया है? अगर नहीं तो इसे लंच में जरूर ट्राई करें।

इसका स्वाद बच्चा हो या बड़ा हर किसी को जरूर पसंद आएगा। इतना ही नहीं ये हेल्दी रायता सिर्फ खाने में ही टेस्टी नहीं है बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है ये टेस्टी केले का रायता।

केले का रायता बनाने के लिए सामग्री

Kele Ka Raita
केले का रायता

-केला- 1

-दही- 2 कप

-भुनी हुई सरसों का पाउडर- आधा चम्मच

-नमक- स्वादानुसार

-चीनी- आधा छोटा चम्मच

-हरा धनिया- आवश्यकतानुसार

-हरी मिर्च- 2 (कटी हुई)

केले का रायता बनाने की विधि

How To Make Banana Raita
केले का रायता बनाने की विधि

केले का रायता बनाने के लिए सबसे पहले केले को काटकर एक बर्तन में अलग रख दें।

अब दूसरे बाउल में दही और सभी सामग्री डालकर अच्छी तरह मिला लें।

अब रायते में केले के टुकड़े डालकर ऊपर से हरा धनिया डालें।

अब रायते को थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें और ठंडा होने के बाद पराठे के साथ सर्व करें।