Business Idea: केक पेस्ट्री के बिजनेस से तीन दोस्त कमा रहे करोड़ो रुपए, पढ़िए इनकी सक्सेस स्टोरी

bakingo cake pastry business

अगर खाने पीने से जुड़ा हुआ बिजनेस शुरू किया जाए तो काफी पैसे कमाए जा सकते हैं। एक बड़ा बिजनेस खड़ा किया जा सकता है। यह सोच किसी और की नहीं आज देश के कई शहरों में लगभग 75 करोड़ का व्यापार करने वाले युवा उद्यमियों का है।

हाल के कुछ वर्ष पहले कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्तों के मन में यह विचार आया और वह केक पेस्ट्री बनाने के धंधे में शामिल हो गए। और देखते ही देखते उनका कारोबार कितना फैला कि आज वह करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।

दो लाख से शुरू किया बिजनेस

हम बात कर रहे हैं नेताजी सुभाष चंद्र यूनिवर्सिटी दिल्ली मैं पढ़ने वाले तीन दोस्त जिसमें हिमांशु चावला, श्रेया सहगल और सुमन पात्रा की।

Himanshu Chawla, Shreya Sehgal and Suman Patra launched Bakingo in 2016
हिमांशु चावला, श्रेया सहगल और सुमन पात्रा ने 2016 में बेकिंगो नामक कंपनी लांच कर दी

यह तीनों दोस्त बिजनेस वेंचर शुरू किया था। तीनों ने मिलकर 2010 में 200000 रुपए लगाकर काम शुरू किया। और 2016 में बेकिंगो नामक कंपनी लांच कर दी। आज यह कंपनी देश के कई बड़े और छोटे शहरों में काम कर रही हैं। इनका टर्नओवर 75 करोड़ रुपए सालाना है।

शुरुआत में स्वयं की मेहनत

तीनों दोस्त बताते हैं कि शुरुआत के दिनों में तीनों दोस्त मिलकर वेंचर फ्लावर आरा की शुरुआत की। इसके पश्चात कंपनी ऑनलाइन फूल, केक और गिफ्टिंग का काम करते थे।

Turnover of Bakingo Rs 75 crore annually
बेकिंगो का टर्नओवर 75 करोड़ रुपए सालाना

वर्ष 2010 में वैलेंटाइन डे के समय केक तथा पेस्ट्री का इतना ज्यादा आर्डर मिला कि तीनों दोस्तों ने बड़ी मेहनत कर लोगों को पहुंचाया। यहीं से कंपनी के विकास काम शुरू हुआ। आज हालत यह है कि कंपनी 500 कर्मचारियों को साथ रखकर काम कर रही है।

11 राज्यों में फैला व्यवसाय

बेकिंगो कंपनी का आज व्यवसाय बढ़ते-बढ़ते 11 राज्यों में फैल गया है। इनमें मेट्रो शहर हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली एनसीआर तो शामिल है। साथ में मेरठ, पानीपत, रोहतक और करनाल जैसे शहरों में भी फैल चुका है।

जानकारी के अनुसार कंपनी का 30 कारोबार ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है। वही 70 प्रतिशत प्रोडक्ट फूड डिलीवरी होटल जैसे स्विग्गी और जोमैटो पर बिकते हैं। वर्ष 2021-22 में बेकिंगो कंपनी का टर्नओवर 75 करोड़ रुपए था।

Bakingo Companys business has expanded to 11 states
बेकिंगो कंपनी का व्यवसाय बढ़ते-बढ़ते 11 राज्यों में फैल गया है

यह बिजनेस देश के युवा बेरोजगारों के लिए काफी सहयोगी सिद्ध हो सकता है। जो भी बेरोजगार युवक बिजनेस करने की सोच रहा है तो वह एक बार इस दिशा में भी अवश्य विचार करे।