स्टंप पर गेंद लगी, लाइट्स भी जली लेकिन फिर भी आउट नहीं हुए वार्नर, वायरल हुआ वीडियो

क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा कुछ हो जाता है जिसे देखने के बाद सभी हैरान रह जाते है, कुछ इसी तरह की एक घटना देखने को मिली आईपीएल के अंतिम मुकाबले में जहाँ राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने थे।
वार्नर ने खेली मैच जीताऊ पारी
इस मैच में दिल्ली के तरफ सेडेविड वॉर्नर ने 41 गेंद में 52 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन इस पारी के दौरान किस्मत ने वॉर्नर का साथ दिया और युजवेंद्र चहल की गेंद स्टंप्स पर लगने के बाद भी गिल्लियां नहीं गिरीं और वो अंत तक मैदान पर डटे रहे।
गेंद लगी लाइट भी जली लेकिन आउट नहीं हुए वार्नर
161 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्नर ने चहल की अंदर आती गेंद को आगे बढ़कर मारने की कोशिश की और वो चूक गए। ऐसे में गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी ऐसे में बेल्स थोड़ी सी उछलीं और अंत में अपनी जगह पर वापस चली गईं। ऐसे में मैदान पर फील्डिंग कर रहा हर खिलाड़ी अचरज में पड़ गया।
वीडियो वायरल
https://twitter.com/jemi_forlife/status/1524432634608492545
चहल दिखे निराश
इस घटना के बाद वार्नर और चहल एक दूसरे से बातचीत करते भी दिखे, वॉर्नर खुशी और चहल अफसोस जताते नजर आए। उस वक्त दिल्ली का स्कोर 67 रन था। अगर उस वक्त वॉर्नर का विकेट राजस्थान को मिल जाता और मार्श और वॉर्नर के बीच शतकीय साझेदारी नहीं हो पाती और मैच का परिणाम कुछ और हो सकता होता।