Patna New Mall : बिहार में बन रहा है राज्य का सबसे बड़ा मॉल, सभी मॉल इसके सामने दिखेंगे फीके

बिहार की राजधानी पटना में अभी कई मॉल बन कर तैयार हो चूका है। वही बिहार की राजधानी पटना में मॉल कल्चर की शुरुआत अप्रैल 2011 में पी एंड एम मॉल के तौर पर हुई थी। इसके बाद बिहार में कई मॉल बन गया है। जिसमे सिटी सेंटर मॉल भी अब बन चूका है जो अभी बिहार का सबसे बड़ा मॉल माना जाता है, लेकिन अब इस सिटी सेंटर मॉल से भी बड़ा मॉल बिहार में आने वाले समय में देखने के लिए मिलेगा।
सिटी सेंटर मॉल से भी बड़ा होगा यह मॉल
बिहार की राजधानी पटना में सिटी सेंटर मॉल का निर्माण हुआ है और यह मॉल बेहद ही खास है। जैसा की आप जानते होंगे की अभी बिहार का सबसे बड़ा मॉल सिटी मॉल है, लेकिन अब इस मॉल से भी बड़ा मॉल बिहार की राजधानी पटना में बन रहा है। आपको बता दूँ की इस मॉल का निर्माण राजधानी पटना के राजा बाजार में हो रहा है, जो की आईजीआईएमएस हॉस्पिटल के सामने इस मॉल का निर्माण चल रहा है।
और पढ़े : पटना में अब सोफे पर सो कर देखिये सिनेमा फ्री में मिलेगा खाने का सामान, जानिए कौन है यह हॉल

कई एकड़ में फैला होगा मॉल
बिहार का सबसे बड़ा मॉल का निर्माण बहुत तेजी से चल रहा है। वही अगर इस मॉल पर एक नज़र डाले तो आपको बता दूँ की इस मॉल का नाम बेली हाई स्ट्रीट मॉल या इसको बेली स्कॉएर पटना होगा, जो की राजधानी पटना के बेली रोड के नाम पर ही रखा गया है। वही यह मॉल भव्य होगा जो कुल 4.39 एकड़ जमीन पर फैला होगा। जहाँ पर आपको इस मॉल में फ़ूड कोर्ट, बच्चो के लिए गेमिंग जोन, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, गार्डिंग एरिया, शॉपिंग सेंटर आदि इस मॉल में देखने के लिए मिलेगा।
अगर आप भी इस मॉल के बनने का इन्तजार कर रहे है, तो आपको बता दूँ की इस मॉल का निर्माण कार्य इसी साल यानी की 2023 के जनवरी में इसका निर्माण शुरू किया गया था। वही मिली जानकारी के अनुसार इस मॉल का निर्माण 2025 तक कर लिया जाएगा और इसको नए साल में पटना के आम लोगो के लिए खोल दिया जाएगा।
पटना में इन मॉल का भी चल रहा है निर्माण
अभी पटना में बेली स्ट्रीट मॉल के आलावा कई मॉल का भी निर्माण चल रहा है। जैस की आप जानते है की बिहार का पहला सरकारी मॉल का निर्माण बैरिया में किया जा रहा है। इसके साथ-साथ ग्रेविटी मॉल का भी निर्माण बिहार के कंकरबाग़ में किया जा रहा है, यह मॉल अगले साल खुल सकता है और इस का मॉल का काम अंतिम चरण में है।
और पढ़े : पटना के गाँधी मैदान में दिसंबर में मचेगा धूम, आएंगे कई सुपर स्टार और होंगे कई मेला का आयोजन