Deoghar Tour Package: बिहार पर्यटन ने लांच किया बैद्यनाथ धाम के लिए स्पेशल टूर पैकेज, सस्ते में कीजिए दो दिनों का सफर; जाने डिटेल्स

Baidyanath Dham Tour Package: झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर विश्वभर में प्रसिद्ध है, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बैद्यनाथ धाम नौंवा ज्योतिर्लिंग है। इतना ही नहीं यह एकमात्र ऐसा ज्योतिर्लिंग है, जो शक्तिपीठ भी है। यानि एकमात्र ऐसा धाम जहां शिव और शक्ति दोनों एक साथ विराजमान हैं, इसे शिव और शक्ति का मिलन स्थल भी कहा जाता है।

बिहार टूरिज्म ने लांच किया स्पेशल पैकेज

सावन के पवित्र महीने की शुरुआत होते ही यहाँ श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है, भक्तों ने कावंड़ यात्रा शुरू कर दी है और गंगा जल लेकर देवघर पहुंच रहे है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार की टूरिज्म विभाग ने एक स्पेशल टूर पैकेज देवघर के लिए लांच किया है।

बुकिंग हुई शुरू

निगम ने पहली बार बाबा बैद्यनाथ धाम यात्रा स्पेशल पैकेज टूर तैयार किया है, आज बुधवार 5 जुलाई से इसकी बुकिंग भी प्रारम्भ हो गई है और पहला बैच शनिवार को आर ब्लाक स्थित पर्यटन निगम मुख्यालय से रवाना होगा। इस पैकेज में यात्रियों की काफी सुविधाएँ मिलने वाली है। तो आइए नजर डालते है पैकेज पर विस्तार से –

दो दिन एक रात का है पैकेज

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक (टूर एंड ट्रैवल) सुमन कुमार ने बताया कि यह पैकेज दो दिन और एक रात का है। यह टूर पैकेज पटना-देवघर-पटना है जिसमे आपको पटना से देवघर और फिर पटना वापसी कराई जाएगी।

मिलेगी कई सुविधाएँ

इस पैकेज टूर के तहत पर्यटकों को ब्रेक फास्ट, लंच , डिनर और स्नेक्स दिया जायेगा। यात्रा के दौरान गाइड आपके साथ रहेंगे और रात्रि में आपको डबल बेड शेयरिंग के आधार पर ठहराया जायेगा।

पर्यटक पहले दिन देवघर में बाबाधाम मंदिर में शाम की आरती और दूसरे दिन बाबाधाम शिवलिंग का दर्शन और पूजा करेंगे।

लगेंगे इतने पैसे

इस टूर पैकेज की कीमत की बात करें तो आपको पास दो तरह के विकल्प है। पहला है ट्रैवलर से यात्रा का और दूसरा है बस से यात्रा का। ट्रैवलर से यात्रा करने वाले पर्यटकों को प्रति 7700 रुपये और बस से यात्रा करने वाले पर्यटकों को 7200 रुपये प्रति पर्यटक भुगतान करना होगा।

इसके अलावा एक और टूर पैकेज दो रातें का है जो पटना- सुल्तानगंज-देवघर- पटना है। इस पैकेज के लिए ट्रैवलर से यात्रा के लिए प्रति पर्यटक 8200 रुपये और बस से यात्रा के लिए 7600 रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें: कांवरियों के लिए चलेगी 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों का होगा ठहराव जाने टाइम टेबल और रूट