बेगूसराय: ऑक्सीजन की कमी से बहन की मौत के बाद भाई ने अपने स्कूल में बना दिया 30 बेड का हॉस्पिटल

बिहार के बेगूसराय जिले में कोरोना के चलते बहन की मौत के बाद एक भाई ने कोरोना और ऑक्सिजन की कमी से किसी दूसरे की मौत ना हो इसको लेकर 30 ऑक्सिजन युक्त बेड का एक मिनी हॉस्पिटल खोल दिया है। चारों तरफ इनके प्रयास की खूब सराहना हो रही है।
स्कूल बना मिनी हॉस्पिटल
मिली जानकारी के मुताबिक बेगूसराय के हेमरा मोहल्ले में स्थित दून स्कूल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पंकज सिंह की बहन कोरोना की चपेट में आ गई थी जिस वजह से 27 अप्रैल को उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद पंकज सिंह ने किसी भी मरीज की मौत ऑक्सिजन के अभाव में या पैसे की कमी से ना हो इसको लेकर अपने स्कूल में 30 बेड का एक मिनी अस्पताल खोल दिया है।
बता दे कि स्कूल में 30 बेड लगाए गए हैं और हर बेड के पास पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। स्कूल में दर्जनों कि संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी को भेजा आवेदन
पंकज ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर इस अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सकों की तैनाती करने की मांग की है, जिससे लोगो को सुविधा मिल सके। हालाँकि वहीं दूसरी ओर सिविल सर्जन ने बताया कि अभी सदर अस्पताल और सरकारी व्यवस्था पर्याप्त हैं. वहां अलग से डॉक्टर और स्वास्थ कर्मी की तैनाती फिलहाल नहीं कर सकते।
गरीबों का मुफ्त में होगा इलाज
प्राइवेट अस्पताल में अपनी बहन के इलाज के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन के अभाव में लोगों को तड़प कर मरते देखा, अब इंतजार है कि जिला प्रशासन इस अस्पताल में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करे। ताकि गरीबों का मुफ्त इलाज हो सके। इस अस्पताल में ऑक्सीजन के खर्च के साथ मरीजों पर होने वाले सभी खर्च स्कूल प्रबंधक ने स्कूल कोष से करने की बात कही है।