पटनाः बाढ़ से प्रभावित होने वालों लोगो को मिलेंगे 6000 रुपये, पोर्टल से लिंक कराएं आधार नंबर

हर साल मानसून के बाद पूरा पटना लबालब हो जाता है, चाहे सिस्टम की नाकामी हो या प्राकृत आपदा अंत में आम लोगों को इसे भुगतना पड़ता है। पटना जिले में बाढ़ प्रभावितों की संख्या तक़रीबन 1 लाख 50 हजार से भी अधिक है जहाँ बाढ़ का प्रभाव मनेर, धनरुआ, फतुहा और सदर इलाके में सबसे अधिक होता है।

बुधवार को पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी और सीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बाढ़ से बचाव राहत कार्य के लिए सभी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। बाढ़ से प्रभावित लोगों को सरकार की तरफ से छह हजार रुपये दिए जाने है लेकिन इसके लिए जरूरी है की आपदा संपूर्ण पोर्टल पर आपका आधार कार्ड नंबर लिंक हो।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी और सीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर डाटा अपलोड की मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है, बताया गया है कि सभी तरह के नावों का निबंधन, नाविकों की सूची, बाढ़ पीड़ितों के लिए आश्रय स्थल का इंतजाम जल्द जल्द किया जाए।

बता दे कि बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत के लिए 6000 रुपये मुहैया कराने का प्रावधान है लेकिन इसके सभी का आधार नंबर आपदा संपूर्ण पोर्टल से लिंक होना चाहिए। सभी अंचल पदाधिकारियों को इस सम्बन्ध में अतिरिक्त डाटा ऑपरेटर को लेकर 31 मई तक सभी तरह के डाटा को ऑनलाइन अपडेट कराने की जिम्मेदारी दी गई है।