हुक वाली बैक गले का डिज़ाइन आपके ब्लाउज के लिये

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हे अपने ब्लाउज के बैक गले में कोई भी लटकन पैटर्न नहीं चाहिए होगा। तो उनके लिये बिना डोरी वाली ब्लाउज डिज़ाइन है जो उन्हें सायद खूब पसंद आये। अपने ब्लाउज के स्टाइल को आप इस तरह का अलग अलग कट देकर खूब निखार सकती है। हुक वाली ब्लाउज देखने में बहुत आकर्षक लगती है बस शर्त यह है की फिटिंग अच्छी हो।
स्क्वायर नेक बैक गले का डिज़ाइन
ये बैक गले का डिज़ाइन उन महिलाओ के लिये बहुत ही अच्छा विकल्प है जो ज्यादा गहरा ब्लाउज नहीं पहनना चाहती है।
गहरी स्क्वायर नेक बैक गले का डिज़ाइन
ये बैक गले का डिज़ाइन आप अपने लिये भी बनवा सकती है इसमें आप इस तरह का एम्ब्रायडरी बीड बनाकर खूबसूरत लटकन तैयार किया जा सकता है।
हाफ गोल ब्लाउज बैक गले का डिज़ाइन
ये बैक गले का डिज़ाइन यूनिक है इसमें हाफ गाला है और ऊपर के साइड खूबसूरत पैटर्न है जो इसकी सोभा को बढ़ा रहा है।
गोल गाला ब्लाउज बैक गले का डिज़ाइन
ये बैक गले में ऊपर गोल पैटर्न और नीचे हुक है खूबसूरत घुंघरू से इसको सजाया गया है
तीन कीहोल नेक बैक गले का डिज़ाइन
ये तीन कीहोल गले का नैक डिज़ाइन यूनिक है जिसे पाइपिंग वर्क से सजाया गया है।
दो अलग अलग डिज़ाइन वाली बैक गले का डिज़ाइन
आप इस तरह की दो डिज़ाइन अपने ब्लाउज के बैक में दे सकते है एक्सपेरिमेंट आपके हाथ में है आप कितना एक्सपेरिमेंट कर सकती है।
और भी ब्लाउज के नए नए बैक गला डिज़ाइन देखने के लिये अभी क्लिक करे अपने ब्लाउज को फैशनेबुल बनाये यहाँ से आईडिया लेकर।
इमेज credit- Jancy-tailoring UK-designer