बिहार: घर से निकली बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद किया हत्या, सुबह रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

बिहार के नालंदा जिले से एक बार फिर से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदकुरा गांव में बुधवार की शाम में दरिंदों ने शौच के लिए निकली आठ साल की नाबालिग का अपहरण कर लिया। गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी और लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। अगली सुबह बच्ची की निर्वस्त्र लाश फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर पेट्रोप पंप के पास से बरामद की गयी।

मामले को लेकर बच्ची के परिजनों ने बताया कि देर शाम में बच्ची शौच के लिए घर से निकली थी जिसके बाद वह वापस ही नहीं लौटी, काफी समय बीतने के बाद घर के लोगों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू कर दिया। आसपास के लोग पूरी रात खोजते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि अपहरण करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। फिर हत्या कर शव को फेंक दिया गया।

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

लाश मिलते ही घटनास्थल पर हज़ारों की संख्या में लोग जुट गए और आक्रोशित लोगों ने उसी समय रेल लाइन व सड़क जाम कर दी, घटना की सूचना पाकर डीएसपी कृष्ण मुरारी, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, हिलसा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, चिकसौरा थानाध्यक्ष प्रकाश लाल, कराय परसुराय थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डीएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया।

डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाया गया

मामले की जाँच के लिए पुलिस टीम ने पटना से डॉग स्क्वॉयड टीम को बुलाया है, डॉग स्क्वॉयड के साथ घटनास्थल के अलावा गांव में भी अपराधियों की पहचान के लिए खोजबीन किया गया हालाँकि अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा है। बच्ची रात से ही गायब थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है।