बिहार में भी दौड़ने लगा बाबा का बुलडोज़र, हत्या व अतिक्रमण मामले में हुई करवाई

Babas bulldozer started running in Bihar too

यूपी में योगी सरकार के द्वारा शुरू की गयी बुलडोजर मुहिम अब उत्तर प्रदेश के अलावा अब मध्यप्रदेश के बाद दिल्ली तक पहुंच गयी है।

हाल में ही दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद बुलडोजर के जरिये अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू हुआ तो मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।

सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक भी लगाया। वहीं अब बिहार में भी बुलडोजर चलने लगा है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने साफ कहा है कि अतिक्रमण के साथ-साथ घुसपैठिये भी निशाने पर हैं।

Bulldozer demolished houses in Jehanabad and Buxar
जहानाबाद और बक्सर में बुलडोजर से तोड़े गये मकान

जहानाबाद में भी चला बुलडोजर

जहानाबाद के काको प्रखंड क्षेत्र के अमथुआ गांव में सीओ दिनेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को पोखर के सरकारी जमीन पर बने घर को ध्वस्त कर जगह को अतिक्रमणमुक्त कराया गया।

इस संबंध में अंचलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पोखर की सरकारी जमीन पर घर बनाये लोगों को खुद से अतिक्रमण हटा देने का नोटिस दिया गया था।

बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

बताया गया कि अतिक्रमणकारियों के नहीं सुनने पर 10 मार्च को कुछ अतिक्रमणकारियों के घर को तोड़ा गया था तथा अन्य अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटा देने का समय दिया गया था, जो अभी तक नहीं हटाया गया था।

Now bulldozers have started running in Bihar too
अब बिहार में भी बुलडोजर चलने लगा है

इसे लेकर बुधवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी। इस मौके पर राजस्व अधिकारी, अंचल अमीन सहित भरी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

बक्सर में भी प्रशासन का बुलडोजर दौड़ा

वहीं बक्सर के बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखरहा गांव के मर्डर केस में फरार चल रहे वारंटी पर कुर्की वारंट जारी होने के बाद बुधवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी।

इस दौरान वारंटी के घर पर बुलडोजर चलाया गया। जिसमें विक्रमा पांडे सहित छह वारंटियों के घरों की कुर्की की गयी।

शुभम हत्याकांड के आरोपित चल रहे फरार

9 जून को मनपा नहर के समीप अपराधियों ने शुभम पर ताबड़तोड़ गोलियां दागकर उसकी हत्या कर दी थी। आज तक एक भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।

सभी अपना घर छोड़कर फरार थे। सभी की संपत्ति जब्त कर ली गयी है. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार रजक ने बताया कि मर्डर केस में फरार चल रहे विक्रमा पांडे सहित छह घरों की कुर्की की गयी तथा बुलडोजर से घर तोड़ा गया।