बाबर आजम ने बताया क्यों किया फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के समर्थन में ट्वीट

पिछले लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली आजकल अक्सर आलोचनाओं में घिरे रहते है। परंतु इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उनके सपोर्ट में ट्वीट किया था। जिसमे उन्होंने लिखा था, ये दौर भी निकल जाएगा, डटे रहो विराट कोहली। बाबर आजम के इस ट्वीट के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट गलियारों और प्रशंसकों के बीच चर्चा हो रही है।

पाकिस्तान की टीम शनिवार को श्रीलंका के साथ गाले में टेस्ट मैच खेलेगी। पहले टेस्ट मैच से पहले पत्रकारों ने जब उनसे विराट के समर्थन में ट्वीट करने के बारे में सवाल पूछा तो बाबर ने जवाब देते हुए कहा, विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मैंने ये सोचकर ट्वीट किया कि इससे उन्हें कुछ समर्थन मिलेगा। वो बहुत क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छी तरह यह जानते हैं कि ऐसी परिस्थिति से बाहर कैसे निकलना है, थोड़ा टाइम लगता है।

बाबर आजम से आगे पूछा गया की क्या विराट कोहली वापसी करने में सफल होंगे? तो उन्होंने जवाब में कहा की “निश्चित तौर पर एक खिलाड़ी के रूप में आपका समय कभी भी आ सकता है। मुझे पता है कि एक खिलाड़ी के रूप में इसमें से कैसे गुजरता है बंदा और कैसे इसमें से निकलता है। ऐसे वक्त में आपको सपोर्ट की जरूरत होती है। एक खिलाड़ी के रूप में मैंने ट्वीट इसलिए किया कि उन्हें थोड़ा सपोर्ट मिल जाए।”