इंतजार की घड़ी समाप्त! रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
अयोध्या में स्थित भगवान राम के मंदिर का निर्माण कर काफी तेजी से चल रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए निर्माण समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि तीन मंजुला राम मंदिर का निर्माण कार्य साल 2023 के दिसम्बर महीना तक पूरा कर लिया जाएगा।
पीएम मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन
मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होना तय हुआ है। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया अनुष्ठान का कार्यक्रम 15 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक संपन्न होगा।
मंदिर कमेटी की ओर से पीएमओ को पत्र लिखा गया है। और इस संबंध में पीएमओ का जवाब भी आ चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा होगा।बताते चले कि उद्घाटन कार्यक्रम में देश विदेश के मेहमानों की सूची तैयार की जा रही है।

राम मंदिर में लगेगा अनोखा उपकरण
नरेंद्र मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मंदिर निर्माण में एक उपकरण का डिजाइन किया जा रहा है जिससे मंदिर के शिखर पर स्थापित किया जाएगा। इस उपकरण के मदद से हर साल रामनवमी के दिन गर्भगिरी में देवता के माथे पर सूर्य की प्रकाश क्षण भर के लिए पड़ेगी।
उपकरण का निर्माण बेंगलुरु में किया जा रहा है जानकारी के लिए आपको बता दे की इसका डिजाइन की देखरेख वैज्ञानिकों के द्वारा की जा रही है। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की और पुणे के एक संस्था ने संयुक्त रूप से इसके लिए एक कंप्यूटर कृत कार्यक्रम बनाया है, जिसके मदद से यह उपकरण काम करेगा।
2019 के फैसले के बाद निर्माण हुआ था शुरू
जानकारी के लिए आपको बता दे की राम मंदिर का मामला पिछले कई सालों से फंसा पड़ा था इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में आखिरी फैसला सुनाया था जिसके बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया था।
अयोध्या में विवादित जगह पर एक ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लिए गए साल 2019 के पहले फैसले के मुताबिक नई मस्जिद के निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को वैकल्पिक 5 एकड़ का जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया था।
यह भी पढ़े:-विश्व के टॉप-50 होटल के लिस्ट में शामिल हुआ भारत का ये होटल, जाने कौन है लिस्ट में सबसे आगे

