BPSC TRE: सप्लीमेंट्री रिजल्ट माँगा तो नहीं दे पाएंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षा विभाग ने दिया वार्निंग

aspirants asking for supplementary results wont be able to give tre exam

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के सप्लीमेंट्री रिजल्ट यानि पूरक परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरुरी खबर निकल कर सामने आ रही है. शिक्षा विभाग ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए एक नोटिस जारी किया है.

इस अधिसूचना के अनुसार वैसे अभ्यर्थियों को आगाह किया गया है, जो सेकंड फेज के शिक्षक नियुक्ति में सप्लीमेंट्री (पूरक) रिजल्ट जारी करने के लिए विभाग पर दबाव बना रहे हैं.

दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं होगा जारी

गोरतलब है की शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में ये साफ कर दिया है कि द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी करने का निर्णय लिया गया है.

इसलिए अब इसको लेकर अभ्यर्थी विभाग के ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं बना सकते. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि ऐसे अभ्यर्थियों को चिह्नित कर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की अगली परीक्षा से वंचित करने की कार्रवाई की जा रही है.

अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी अभ्यर्थी विभाग अथवा आयोग पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का दबाव बनाने का प्रयास न करें.

सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने को लेकर न बनाए दबाव

Education Department said do not create pressure regarding release of supplementary results
शिक्षा विभाग बोला सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने को लेकर न बनाए दबाव
Source: Education Department Bihar

शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी 2024 को जारी नोटिस में यह स्पष्ट किया है कि द्वितीय चरण की शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा में सप्लीमेंट्री रिजल्ट नहीं जारी करने का निर्णय लिया गया है.

इसलिए इसको लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाएं. आपको बता दें कि हो कि पूर्व में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने को लेकर आयोग को पत्र जारी किया गया था.

कुल 15 हजार पदों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होने वाला था. लेकिन, इस कार्य में विलंब को देखते हुए विभाग ने आयोग को पत्र लिखकर सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित करने पर रोक लगा दी.

सप्लीमेंट्री रिजल्ट माँगा तो नहीं दे पाएंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा

फिलहाल केके पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अपने आधिकारिक बयान में साफ कहा है कि – “आयोग उन सभी अभ्यर्थियों की पहचान करने की कार्रवाई कर रहा है. जो परीक्षा का सप्लीमेंट्री रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए बीपीएससी और शिक्षा विभाग पर दबाव बना रहे हैं.

चिह्नित किए जा रहे अभ्यर्थियों को अगली परीक्षा से वंचित किया जा रहा है. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों को ये निर्देश दिया जाता है कि शिक्षा विभाग और बीपीएससी पर दबाव बनाने का प्रयास नहीं किया जाए.”

रिजल्ट जारी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन

Protest against release of second phase supplementary result
दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों द्वारा शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग पर दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बुधवार को मिलर स्कूल मैदान से बीजेपी कार्यालय तक अपना प्रदर्शन किया. जिसमें अभ्यर्थियों ने आयोग से यह मांग की है कि दूसरे फेज का सप्लीमेंट्री रिजल्ट तुरंत जारी किया जाए.

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के अनुसार – “फर्स्ट फेज का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी हो चुका है. दूसरे फेज का भी पूरक रिजल्ट जारी होना था जो अब तक जारी नहीं हो पाया है.

रिजल्ट जारी करने की जगह शिक्षा विभाग ने मना कर दिया है. इसलिए पूरक रिजल्ट जारी करवाने को लेकर हमलोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है.”

Conclusion

आपको बता दे की बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट इसलिए भी जारी नहीं किया जा रहा है. क्यूंकि सेकंड फेज में खाली रह गए पदों को तीसरे चरण की शिक्षक बहाली में जोड़ा जाएगा.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फ़रवरी 2024 में इसका विज्ञापन जारी होने वाला है. वहीँ बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन मार्च 2024 में ही किया जाना तय माना जा रहा है.

और पढ़ें: बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में जुटे केके पाठक, इतने पदों पर होगी बहाली

और पढ़ें: 12वीं के बाद करें 6 महीने के ये टॉप शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स, 4 लाख तक की मिल सकती है सैलरी