एशियन रग्बी में बिहार की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, टीम ने जीता सिल्वर मेडल

बिहार की आरती और सपना ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित अंडर-18 रग्बी के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के लिए सिल्वर मेडल दिलाया। रविवार को हुए एशियन रग्बी सेवन साइड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को यूएइ से कड़े मुकाबले में 17-21 से हार कर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
बिहार के नवादा जिले की रहने वाली आरती ने फाइनल में अकेले 10 स्कोर किये. इसके पहले खेले गये मुकाबले में भारत को कजाखस्तान से 12-10 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. हार से उबरते हुए टीम ने दूसरे मैच में किर्गिस्तान को 63-00 से रौंद कर जीत हासिल की। इसके बाद तीसरे मैच में उज्बेकिस्तान को 20-05 से पराजित किया. हालांकि, चौथे मैच में यूएइ से 12-29 से हार झेलनी पड़ी. इस हार के बावजूद भारतीय टीम अंक तालिका में बेहतर स्थान रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी।
अंतिम चार के मुकाबले में भारत ने कजाखस्तान को 24-07 से हरा कर फाइनल का टिकट कटाया. इस मुकाबले में नवादा की आरती ने 15 का स्कोर किया. वहीं, फाइनल मुकाबले में भी आरती ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्कोर किये.
टीम के सिल्वर मेडल जीतने और बिहार की दोनों खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए रग्बी एसोसिएशन ऑफ बिहार के मुख्य संरक्षक सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, संघ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ संजय मयूख, पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक, सचिव पंकज कुमार ज्योति, क्रीड़ा भारती के राणा प्रताप सिंह ने बधाई दी है।