Asian First dolphin research centre : बिहार में यहां बन रहा है एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर चाहिए

कभी बिहार देश का सबसे बिछुआ राज्य कहा जाता था, वहीं अभी के समय में बिहार में कई बड़े निर्माण चल रहे हैं। आपको बता दूं कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था सहित बिहार हर क्षेत्र में एक समय में बेहद ही पिछड़ा था, लेकिन अभी के समय में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है।
जहां अभी के समय में बिहार कई शानदार इमारतें, इसके साथ-साथ बिहार में रोड आधारभूत संरचना भी तेजी से बन रहा है, इसी के साथ-साथ बिहार में कई ऐसे भी निर्माण हुए हैं जो पूरे देश और दुनिया में पहली बार किया गया है।
दूसरी तरफ अब बिहार में एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का निर्माण शुरू है, तो चलिए जानते हैं, खबर में आगे की यह एशिया का सबसे बड़ा डॉल्फिन रिसर्च सेंटर कहां पर बनाया जा रहा है, और कब तक शुरू किया जाएगा और क्या-क्या खास होगा।
जानते है क्या होगा खास
जैसा कि आप जानते हैं, गंगा नदी एक ऐसा नदी है जो राज्य के कई जिले और कस्बों को सींचती है, इसके साथ-साथ गंगा नदी में कई अलग-अलग प्रकार के प्रजाति भी रहते हैं, उसी में डॉल्फिन भी एक बेहद ही खास प्रजाति है, जो गंगा नदी में पाया जाता है। इसी डॉल्फिन को संरक्षित करने के लिए डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।
चलिए जानते हैं कहां खुलेगा डॉल्फिन रिसर्च सेंटर
बता दूं कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार और उत्तराखंड और बंगाल से गंगा नदी गुजरती है। वहीं बिहार के कई जिलों से गंगा नदी गुजरती है, जिसमें राजधानी पटना सहित भागलपुर के अलावा कई ऐसे जिले हैं जहां से गंगा नदी गुजरती है।
वह इस डॉल्फिन रिसर्च सेंटर को पहले भागलपुर में बनाया जाना था। लेकिन अब इस डॉल्फिन रिसर्च सेंटर को बिहार की राजधानी पटना में ही बनाया जाएगा, ताकि गंगा नदी में उपस्थित डॉल्फिन मछलियों को संरक्षित किया जाए और उसे पर रिसर्च किया जाए ।
चलिए जानते हैं कब तक होगा निर्माण
डॉल्फिन रिसर्च सेंटर की बात करें तो आपको बता दूं कि इस डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का निर्माण इस साल के अंत तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि 1 से 2 साल में इस डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
Also Read : Buddha Museum Bihar : बिहार में यहां बन रहा है देश का सबसे बड़ा और हाईटेक बुद्ध म्यूजियम