बिहार: बस एक बिज़नेस आईडिया ने मुजफ्फरपुर के आर्यन को अमेरिकी कंपनी के बोर्ड तक पंहुचा!

महज 18 साल की उम्र में बिहार के बेटे ने अमेरिकी कंपनी में धूम मचाया है अपने बिज़नेस आईडिया के बदौलत उस कंपनी के बोर्ड मेंबर के रूप में शामिल हुआ है। जी हाँ, हम बात कर रहे है बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के आर्यन की।

डॉक्यूमेंट्री को ओबामा ने भी सराहा था

करीब चार साल पहले 9वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान आर्यन ने बरमुडा ट्राएंगल के रहष्य को सुलझाने को डॉक्यूमेंट्री बनाई थी जिसे बराक ओबामा से लेकर राष्ट्रपति कोविंद सभी ने सराहा था अब आर्यन को अपने बिजनेस आइडिया को लेकर अमेरिकन कंपनी में बतौर बोर्ड मेम्बर शामिल होने का मौका मिला है।

मोबाइल और कम्प्यूटर गेम्स करते हैं डेवलप

आर्यन ने बताया कि अमेरिकी कंपनी विंगनेट डिजिटल मोबाइल और कंप्यूटर गेम्स (Computer Games) डेवलप करती है, आर्यन ने अपनी प्रतिभा से एडवेंचर गेम्स डेवलप किया और अब इस कंपनी के बोर्ड मेंबर हैं। उन्हें इनोवेशन और स्ट्रेटजी की जिम्मेदारी दी गई है।

कोविड से पिता को खो चुके हैं आर्यन

कलमबाग चौक निवासी आर्यन के पिता संजय शर्मा की मृत्यु अप्रैल 2021 में कोविड से हो गई। मां सोनी के साथ अपने हौसलों के बल पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे आर्यन कहते हैं कि सपनों को पूरा करने और आगे बढ़ने की कोई उम्र नहीं होती।