Indian Army: अग्निवीर भर्ती के लिए इस दिन से करे आवेदन, जानिए योग्यता और जरुरी जानकारी

भारतीय सेना में अग्निवीर बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन आर्मी नई अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने जा रहा है।
यह बहाली चार श्रेणियों के लिए होगी, जिसमें अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन शामिल है। भर्ती के लिये इच्छुक उम्मीदवार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी यहाँ बताई गई आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।
भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती का आयोजन

भारतीय सेना में 8वीं, 10वीं और 12वीं पास के लिए अग्निवीर भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू हो जाएगी।
आवेदन के लिए अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई है। इस बार अग्निपथ स्कीम के तहत 25 हजार पदों पर अग्निवीरों की भर्ती की जानी है।
वहीँ भारतीय सेना की ओर से इस बार चयन प्रक्रिया में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। अगर आप भी आवेदन करने जा रहे/रही हैं तो इन बदलावों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
अग्निवीर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
आपको बता दे की कि सभी पदों के लिए योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है:
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)
- 45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।
- जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।
अग्निवीर तकनीकी
- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।
अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर
- कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।
अग्निवीर ट्रेड्समैन – 10वीं पास
- कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।
अग्निवीर ट्रेड्समैन
- कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।
उम्र सीमा
भारतीय सेना में अग्निवीर बनने के लिए सभी पदों के लिए उम्र 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए।
अग्निवीर बनने के लिए चयन प्रक्रिया
अग्निवीर बनना चाह रहे युवाओं को चयन प्रक्रिया के चार चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा:
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट
- शारीरिक मापदंड
- मेडिकल टेस्ट
अग्निवीर भर्ती के लिए ऐसे होगी परीक्षा
अग्निवीर भर्ती परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, मैथ्स से 15 नंबर के 30-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि लॉजिकल रीजनिंग के 10 नंबर के 5 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस तरह 100 नंबर के लिए कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में 1/4 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 35 नंबर लाने होंगे। हालंकि उम्मीवारों का फाइनल सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा।
कितन लगेगा आवेदन शुल्क?
भारतीय सेना में अग्निवीर पद पर भर्ती के लिए 550 रुपये आवेदन शुल्क+ जीएसटी देना होगा।
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में किए गए बदलाव
भारतीय सेना में क्लर्क पदों के लिए इस बार टाइपिंग टेस्ट भी होगा। हालांकि सेना ने अभी टाइपिंग स्पीड के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसके बारे में जल्द ही जानकारी सामने आ जाएगी।
सेना में अभी तक ऑफिसर रैंक पर भर्ती के लिए साइकोमैट्रिक टेस्ट होते थे। लेकिन पहली बार यह जवानों की भर्ती में भी लागू किया जाएगा।
और पढ़ें: बिहार में 40 हजार प्रधान शिक्षक और 6 हजार प्रधानाध्यापकों की होगी भर्ती, जानिए BPSC की तैयारी
और पढ़ें: Bihar inter exam : पढ़ाई का जुनून इंटर की परीक्षा के बाद दिया बच्चे की जन्म