Bihar DElEd Admission 2024 के लिए आवेदन चालु, जानिए योग्यता सहित जरुरी डिटेल्स

बिहार बोर्ड द्वारा Bihar DElEd Admission 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया चालु कर दी गई है। डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रोसेस की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।
अब अभ्यर्थी 15 फ़रवरी 2024 तक अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.deledbihar.com पर विजिट कर सकते हैं। आईये जानते है योग्यता सहित जरुरी डिटेल्स।
Bihar DElEd Exam Dates 2024
बिहार के 306 डीएलएड कॉलेजों की कुल 30 हजार 750 सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। Bihar DElEd Exam Dates 2024 छह से 12 मार्च 2024 तक ऑनलाइन संभावित है।
वहीँ परीक्षार्थी आंसर की पर 20 से 25 मार्च 2024 तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिया जाएगा।
वहीं, डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेधा सूची व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मई-जून 2024 में आयोजित की जाएगी।
जबकि जून अंत तक नामांकन प्रक्रिया कम्प्लीट कर ली जाएगी। इसके बाद नए सत्र के पढाई की शुरुआत जुलाई से हो जाएगी।
Bihar DElEd Admission 2024 के लिए योग्यता
आवेदक परीक्षार्थी ने 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास किया हो । (आरक्षित कैटेगरी के लिए 45 फीसदी)। इंटर परीक्षा में बैठ रहे विद्यार्थी भी फॉर्म भर सकते हैं।
वहीँ आयु सीमा की बात करे तो 01 जनवरी 2024 तक आवेदक की उम्र 17 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में किसी तरह की छूट नहीं दी जाती है।
अपलोड करने होंगे ये डॉक्युमेंट्स
Bihar D.EL.ED 2024 Online Apply के दौरान उम्मीदवारों को निम्नांकित डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे:
- मैट्रिक का प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु ),
- इंटर प्रमाण पत्र एंव अंक पत्र,
- अनुसूचित जाति एंव जनजाति के उम्मीदवारों हेतु जाति प्रमाण पत्र,
- अत्यन्त पिछड़ा वर्ग एंव पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों हेतु प्रमाण पत्र,
- आर्थिक रुप से पिछड़ा सामान्य कोटि के अभ्यर्थी ( EWS ) के दावा हेतु निर्गत प्रमाण पत्र,
- दिव्यांगता का दावा करने वाले उम्मीदवारों हेतु प्रमाण पत्र,
- 12वीं का सर्टिफिकेट
- आवासीय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- निर्धारित प्रारूप में फोटो और हस्ताक्षर की हाल की स्कैन की गई प्रति
Bihar DElEd 2024 के लिए आवेदन फीस
- जनरल, ओबीसी, बीसी: 960 रूपए
- एससी, एसटी, दिव्यांग: 760 रूपए
Bihar DElEd Admission Notification 2024 PDF
डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए आरक्षण
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि – “सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला, वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत स्थान आरक्षित होगा।
सरकारी नियम के अनुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत, बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देय होगा।”
और पढ़ें: बिहार में अगले साल तक 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी, सीएम नितीश ने किया एलान
और पढ़ें: Bihar Best Place : वैलेंटाइन में घूमने के लिए यह है बिहार का सबसे रोमांटिक जगह