बिहार: IPL में खेलेंगे वैशाली के अनुनय नारायण सिंह, इस टीम ने ऑक्शन में ख़रीदा

Anunay Narayan Singh from Vaishali Bihar to play in IPL

आईपीएल के 15वें सीजन की नीलामी (IPL Auction) प्रक्रिया आख़िरकार सफलतापूर्वक संपन्न हुई। नीलामी के दूसरे दिन रविवार की शाम करीब सात बजे बिहार के वैशाली जिले के लिए खुशखबरी सामने आई। बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले के ऑल राउंडर अनुनय नारायण सिंह (Anunay Narayan Singh) को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा गया।

ज्ञात हो की बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल (IPL) खिलाड़ियों की नीलामी में वैसे तो बिहार के छह खिलाड़ी शामिल हुए हैं। लेकिन सबसे पहले बोली वैशाली के अनुनय नारायण सिंह की लगी। अनुनय नारायण सिंह (Anunay Narayan Singh) का चयन आईपील नीलामी प्रक्रिया में रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया गया था।

Anunay Narayan Singh from Vaishali Bihar

राजस्थान रॉयल्स टीम से जुड़ेंगे अनुनय

आपको बता दे कि अनुनय वैशाली जिले के सहदेई के रहने वाले है लेकिन वर्तमान में वह दिल्ली में है, अनुनय को राजस्थान रॉयल्स टीम ने ख़रीदा है। अनुनय के चयन से वैशाली के क्रिकेट संघ, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इससे पहले बिहार के ईशान किशन अब तक के आईपीएल नीलामी इतिहास के दूसरे महंगे भारतीय खिलाडी बनके सामने आ चुके है।

मीडिया से हुई बातचीत के दौरान अनुनय ने बताया कि ‘राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। यहां मुझे क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े सितारों के साथ खेलने और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा।’

टीम इंडिया से खेलने का है सपना

अनुनय आगे बताते है की “क्रिकेटर बनने का सपना तो मैंने बचपन से ही पाल रखा था। खेल के दौरान मैं कई बार चोटिल हुआ, लेकिन कभी ग्राउंड छोड़ा नहीं। अब मेरी कोशिश है कि अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खीचूं और टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का कर सकूं।”

Anunay Singh all rounder from bihar

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने वाले अनुनय पहले खिलाड़ी भी बने हैं, जो आईपीएल में बिके हैं। जब बिहार को वर्ष 2018-19 में मान्यता मिली तो अनुनय पटना और हाजीपुर में प्रैक्टिस कर बिहार रणजी टीम का हिस्सा बने थे।

वैशाली के लोगों ने दी शुभकामनाएं

anunay narayan singh rajasthan royals

वहीँ दूसरी ओर वैशाली जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने अनुनय नारायण सिंह के राजस्थान रॉयल्स टीम में चुने जाने पर बधाई दी है। वैशाली जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक अजय निषाद, अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, सचिव प्रकाश कुमार सिंह, सह सचिव पुष्कर और कोषाध्यक्ष पंकज मिश्रा तथा कमेटी के सभी सदस्यों ने अनुनय को शुभकामनाएं दी।

स्थानीय लोगों ने भी अनुनय को इसके लिए सुभकामनाये व्यक्त की। लोगों ने ऐसी कामना जाहिर की अनुनय आगे आने वाले दिनों में आईपीएल के साथ-साथ देश का प्रतिनिधित्व करे और जिला और बिहार का नाम ऊंचा करें।