पटना और आनंद विहार के बीच चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन ,मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस हुआ रद्द

another special train between patna and anand vihar

दोस्तों ,भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं ऐसे में पटना और आनंद विहार के बीच लोगों की बढ़ती हुई भीड़ को देखकर एक और स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है  वही मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस को बिपरजॉय तूफान के कारण रद्द कर दिया गया है।

कब पहुंचेगी आनंद विहार

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि ट्रेन  संख्या 02249 पटना आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17, 19 , 24 , और 26 जून को पटना से  सुबह 9:00 बजे खुलेगी

  • 9:40 बजे आरा
  • 10:30 बजे बक्सर
  • 11:37 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
  • 13:37 बजे प्रयागराज
  • 15:45 बजे कानपुर सेंट्रल
  • 20:55 में आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी

इसके अलावा श्री विरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी  की ट्रेन में फर्स्ट क्लास एसी (1AC) के  1 कोच, सेकंड क्लास एसी (2AC) के  3 कोच, थर्ड क्लास एसी ( 3AC) के  12 कोच, स्लीपर क्लास का  4 कोच  और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।

क्यों शुरू किया जा रहा है स्पेशल ट्रेन

राजधानी पटना और आनंद विहार के बीच लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और यात्रियों को भीषण गर्मी में कुछ राहत देने के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समर वेकेशन के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा राजधानी पटना से आनंद विहार के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस को बिपरजॉय चक्रवाती तूफान को देखते हुए एक दिन के लिए रद्द कर दिया गया है आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे द्वारा बिपरजॉय चक्रवात को देखते हुए पहले भी कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

another special train between patna and anand vihar

आने वाले दिनों का टाइम टेबल

आपको बता दें कि irctc के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया की  दिनांक 16, 18, 23 , और25 जून  को गाड़ी संख्या 02250 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल विहार टर्मिनल से 19:10  बजे खुलकर अगले दिन 00.02 बजे कानपुर सेंट्रल, 02.13 बजे प्रयागराज और 04.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 05.45 बजे बक्सर और, 06.35 बजे आरा स्टेशन पर रुकते हुए 7:30 बजे पटना पहुंचेगी।

क्यों हुई  रद्द मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस

बिपरजॉय साइक्लोन के कारण 18 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस  को रद्द कर दिया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया  है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने वाली ट्रेन मुजफ्फरपुर पोरबंदर एक्सप्रेस को बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के प्रभाव को देखते हुए रद्द किया जा रहा है और इसके आगे के परिचालन का फैसला तूफान के रुख को देखते हुए ही किया जाएगा ,अभी केवल 1 दिन के लिए इसे रद्द किया गया है।