Bihar STET के लिए आवेदन का एक और मौका, जानिए योग्यता और जरुरी दस्तावेज

Another chance to apply for Bihar STET

बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि एसटीईटी 2024 के लिए अब तक आवेदन नहीं कर सके है तो चिंता की कोई बात नहीं है। बिहार बोर्ड ऐसे उम्मीदवारों को एक और मौका देने जा रहा है।

बिहार बोर्ड ने Bihar STET 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने की समयसीमा को बढ़ा दिया है। इस सबंध में बोर्ड की ओर से ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

Bihar STET के लिए आवेदन का फिर से मौका

दरअसल बिहार में एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने से कई अभ्यर्थी चूक गए थे। जिसको देखते हुए बिहार बोर्ड ने आवेदन भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है और ऐसे अभ्यर्थियों को फिर से एक मौका और मिल गया है।

बिहार बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदक ऑफिसियल वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर एक मार्च तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि भी 01 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई है।

one more chance to apply for bseb stet 2024
Bihar STET के लिए आवेदन का फिर से मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि – “आवेदन पत्र भरे जाने का बोर्ड के द्वारा एक और मौका दिया गया है, जिन अभ्यर्थियों ने अब तक किसी कारणवश आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे एक मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।”

योग्यता और आयु सीमा

बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2024 के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड की डिग्री होना भी अनिवार्य है।

आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 साल और महिला उम्मीदवारों के लिए 40 साल रखी गई है। इसके अलावा आयुसीमा में बिहार बोर्ड एसटीईटी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

Bihar STET 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज

  • सफेद या हल्के बैकग्राउंड के साथ पासपोर्ट आकार का फोटो
  • अभ्यर्थी के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
  • कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा की मार्कशीट और जन्मतिथि के लिए प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं प्रमाणपत्र और मार्कशीट
  • बैचलर डिग्री प्रमाणपत्र और मार्कशीट
  • मास्टर डिग्री प्रमाणपत्र और मार्कशीट
  • बी.एड परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  • अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि उपलब्ध हो)
  • श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
  • निवास प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)

BSEB STET के लिए आवेदन शुल्क

Bihar STET के लिए आवेदन करने के लिए जहाँ सामान्य/बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1 पेपर के लिए 960 और दो पेपरों के लिए 1440 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

वहीं, एससी/एसटी/पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1 पेपर के लिए 760 और दो पेपरों को लिए 1140 रुपये का भुगतान करना होगा।

बिहार एसटीईटी के लिए ऐसे करे आवेदन

  1. बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाए।
  2. BSEB की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर क्लिक करना है।
  3. न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा उसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  4. सही तरीके से सारी जानकारी दर्ज करने के बाद एक बार जानकारी को चेक करें उसके बाद अपना फोटो, हस्ताक्षर को अपलोड करके फार्म भरकर सबमिट करें।
  5. फार्म पूरा सबमिट होने के बाद आपको इस परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करना है जिसे आप नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं।
  6. आवदेन शुल्क जमा करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने का मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा। इसके साथ ही आप अपने फार्म का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रखें।

बिहार एसटीईटी का परीक्षा पैटर्न

बिहार एसटीईटी परीक्षा माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय किए गए सिलेबस के अनुसार पेपर-1 (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए तय सिलेबस के अनुसार पेपर-2 ( उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए आयोजित होगी।

पेपर-1 व पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे और 50 अंक शिक्षक कला,अन्य दक्षताओं से होंगे। यानी कुल 150 प्रश्न होंगे। सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल ढाई घंटे का समय मिलेगा।

पासिंग मार्क्स

  • सामान्य: 50 फीसदी
  • पिछड़ा वर्ग: 45.5 फीसदी
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 42.5 फीसदी
  • एससी, एसटी: 40 फीसदी
  • दिव्यांग: 40 फीसदी
  • महिला: 40 फीसदी

Note: बिहार एसटीईटी पेपर-1 व पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को एसटीईटी पास का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी।

और पढ़ें: Sarkari Job: BPSC के बाद BSSC ने निकाली नई भर्ती, वेकेंसी के लिए भेजा प्रस्ताव

और पढ़ें: बिहार की राशन दुकानों पर इस दिन से बनेगा आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक के फ्री इलाज के लिए ये डॉक्युमेंट्स जरुरी