इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने वालों को OLA का तोहफा, CEO ने किया बड़ा ऐलान! 15 अगस्त तक ख़रीदे सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

आजकल भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का रुझान बेहद ही बढ़ रहा है। तीन में से हर एक व्यक्ति आज पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहता है। हालांकि इसका भाव पेट्रोल वाली स्कूटी के जितना ही है परंतु लोग बार बार पेट्रोल न डलवाने के कारण आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा पसंद कर रहे है।

OLA ने पेश किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल

भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी OLA ने हाल ही में OLA S1 Air मॉडल को सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए अवतार में पेश किया है। पहले इसका ऑफर केवल 31 जुलाई तक ही रखा गया था परंतु अब OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया से जानकारी देते हुए कहा कि इसका ऑफर अब 15 अगस्त तक चलता रहेगा।

आखिर कितने प्राइस में मिल रही है OLA S1 Air

यानी की लोग अब इसे कुछ और समय तक कम भाव में खरीद सकेंगे। आपको बता दे की इस मॉडल का प्राइस अभी एक लाख और नो हज़ार है और ऑफर खत्म होने के बाद इसकी प्राइस बढ़ कर एक लाख 19 हज़ार हो जायेगी।

OLA के सीईओ ने किया ट्वीट

OLA कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था उस पर उन्होंने पोस्ट कर के कहा कि, “S1 एयर की मांग हमारी उम्मीदों से अधिक हो गई है और बेहद से लोग हमसे 1.1 लाख रुपये का ऑफर खोलने के लिए कह रहे हैं। हम इस ऑफर को अब 15 अगस्त रात 12 बजे तक सभी के लिए बढ़ा रहे हैं। हमारे सभी स्टोर आधी रात तक खुले रहेंगे, फास्ट डिलीवरी के लिए जल्दी खरीदें!”