BPSC Bharti: बिहार में शिक्षक भर्ती के बाद एक और नई भर्ती का एलान, इस दिन से करे आवेदन

बिहार के युवाओं के लिए 2024 नौकरियों का साल रहने वाला है। राज्य में एक के बाद एक अलग अलग विभागों में कई तरह की भर्तियों का एलान किया जा चूका है और कई भर्तियों का आवेदन प्रक्रिया जारी है।
ऐसे में बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के बाद एक और अन्य भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदन तिथि का भी एलान किया जा चूका है।
बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर भर्ती
दरअसल बीपीएससी ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के जरिए 106 पदों पर बहाली की जाने वाली है। अभ्यर्थी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी बीपीएससी ऑफिस भेजने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही बिहार में तीसरे चरण में 86474 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है।
इस दिन से करे आवेदन
बीपीएससी असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार 21 फरवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। वहीँ आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई है।
वहीँ BPSC की इस भर्ती में संविदा के आधार पर पूर्व से नियोजित सहायक आर्किटेक्ट को अधिकतम उम्र सीमा में संविधा पर कार्य की गई अवधि के बराबर अवधि की छूट दी जाएगी।
किस केटेगरी के लिए कितने पद?
असिस्टेंट आर्किटेक्ट के खाली पड़े 106 पदों में से 26 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। जबकि 11 पद ईडब्ल्यूएस, 21 एससी, 2 एसटी, 27 ईबीसी और 19 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास बैचलर इन आर्किटेक्ट या काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इसके साथ ही 11 मार्च 2024 तक शैक्षणिक योग्यता पूरी कर लेना अनिवार्य है।
उम्मीदवार की उम्र सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा सरकार के नियमों के तहत आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी जो इस प्रकार है:
आयु सीमा में छूट
- अनारक्षित वर्ग अधिकतम आयु सीमा (पुरुष): 37 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला): 40 वर्ष
- अनारक्षित वर्ग (महिला): 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला): 42 वर्ष
क्या है चयन प्रक्रिया?
- अभ्यर्थियों का चयन एक चरण की लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
- 2 घंटे की परीक्षा में 300 अंकों के ऑब्जेक्टिव मल्टीपल चॉइस वाले प्रश्न पूछे जाएंग।
- गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कटेगा।
- चयन में लिखित परीक्षा के अंक को 75 फीसदी वेटेज मिलेगा।
- संविदा के आधार पर अधिकतम वेटेज – 25 फीसदी ( प्रति वर्ष के लिए 5 अंक मिलेंगे, अधिकतम 25 अंक मिल सकते हैं।)
Conclusion
बिहार में अगले साल तक 8 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा सीएम नितीश कुमार ने किया है। जिसके तहत राज्य के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी होने का दौर शुरू हो चूका है।
जल्द ही बिहार पुलिस में 67735 पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है। इसके अलावा इस साल राज्य में दो बार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है।
और पढ़ें: Science City Bihar: बिहार में साइंस सिटी का हो रहा है निर्माण, आप भी देखिए नजारा
और पढ़ें: Bihar Board: लड़कियों के परीक्षा सेण्टर पर 2 लड़कों को देनी पड़ी बोर्ड परीक्षा, जानिए वजह