पति से झूठ बोलकर फेसबुक दोस्त से मिलने पाकिस्तान पहुंची अंजू, सीमा हैदर से तुलना हुई तो बताया क्या है आगे का प्लान!

Indian Women in Pakistan: पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पिछले सप्ताह अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीक़े से भारत पहुंची थीं, उनकी सचिन मीणा से पबजी मोबाइल गेम खेलने के दौरान जान पहचान हुई थी जो कुछ समय बाद प्रेम में बदल गई।

अभी पाकिस्तानी सीमा हैदर (Seema Haider) का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि इसी बीच एक और मामला सोशल मीडिया के माध्यम से तूल पकड़ने लगा है, इस मामले को भी लोग सीमा हैदर से तुलना कर रहे है। यह मामला एक भारतीय महिला के पाकिस्तान जाने से जुड़ा है।

भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू

इस घटना में भारत के राजस्थान की रहने वाली अंजू अपने सोशल मीडिया के दोस्त से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई, इस घटना को लेकर अंजू के पति अरविंद बेहद हैरान हैं। मीडिया में अंजू को लेकर तरह तरह की बातें सामने आई तो अंजू ने एक चैनल को इंटरव्यू देकर सब कुछ का खुलासा किया है।

नियम के मुताबिक पाकिस्तान गई है अंजू

यह मामला भी लगभग उसी तरह है जहाँ राजस्थान (Rajasthan) के भिवाड़ी (Bhiwadi) शहर की रहने वाली अंजू कुछ साल पहले फ़ेसबुक के ज़रिए पाकिस्तान के नसरुल्लाह के दोस्त बने और अब उनसे मिलने के लिए अंजू पाकिस्तान पहुंच गई है। हालाँकि इस मामले में अंजू में पूरी तरह से नियमों का पालन करते हुए वैध ढंग से पाकिस्तान बॉर्डर को क्रॉस किया है।

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अंजू ने बताया कि वो पाकिस्तान में बिल्कुल सुरक्षित हैं, सीमा हैदर से अपनी तुलना होने पर उन्होंने कहा कि, ” मेरा मामला सीमा हैदर जैसा नहीं हैं, मैं दो से चार दिन में लौट आऊंगी। मैंने सभी लीगल फॉर्मेट को फॉलो किया है. सब कुछ प्लानिंग और तैयारी करके आई हूं।”

पति से झूठ बोलकर बनाया प्लान

मीडिया को दिए इंटरव्यू में यह बात सामने आई है कि अंजू और उनके पति के बीच अच्छे संबंध नहीं है और वह अपने पति से झूठ बोली और पाकिस्तान पहुंच गई। उन्होंने अपने पति से जयपुर घूमने की बात कही थी।

पाकिस्तान के लिए अंजू के वीजा की डिटेल्स भी सामने आई है, अंजू की पाकिस्तान यात्रा के लिए 4 मई को पाकिस्तान द्वारा वीजा जारी किया गया था। इस वीजा की वैलिडिटी 90 दिनों की है और उसने वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान में एंट्री की है।

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

अंजू पाकिस्तान के पेशावर से आगे दीर अपर इलाका में गई है, पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से सगाई करने के सवाल पर अंजू ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मीडिया बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहा है, सीमा हैदर जैसा मेरा कुछ नहीं है। बता दे कि करीब 2020 में दोनों फेसबुक पर एक दूसरे के दोस्त बने थे और वही से दोस्ती आगे बढ़ी।