बेटी को विदा कर जेल रवाना हुए बाहुबली आनंद मोहन,रिहाई के सवालों पर हुए भावुक

anant singh back to jail

पूर्व सांसद आनंद मोहन की पैरोल आज मंगलवार को खत्म हो रही है. आनंद मोहन फिर से सहरसा जेल वापस हो गए. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे

anant singh back to jail

आनंद मोहन अपनी बेटी सुरभी की शादी के लिए 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे. विवाद संपन्न होने के बाद अब वो फिर से जेल वापस हो गए हैं. उन्हें विदा करने के दौरान पूरा परिवार भावुक दिखा. वहीं आनंद मोहन अपनी रिहाई को लेकर क्या बोले

सुरभि आनंद के शादी के लिए मिला था पैरोल

पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी की शादी पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रही. आनंद मोहन की इकलौती बेटी सुरभि आनंद की शादी बेहद धूमधाम से हुई. उनके दामाद राजहंस मुंगेर के किसान परिवार से हैं.

anant singh back to jail

यूपीएससी की परीक्षा पास करके वो रेलवे में अधिकारी बने हैं. आनंद मोहन जेल से बाहर आए तो उनकी रिहाई की मांग जोर-शोर से उठी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता उनकी रिहाई पर बयान दे चुके हैं|