यह है बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन,जानिए क्यों है चर्चे में

बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन किसी परिचय के मोहताज नहीं है इनका नाम पूरे बिहार में इतना प्रचलित है कि बच्चे से लेकर बूढ़े तक इन को पहचानते हैं|
हाल फिलहाल में आनंद मोहन पुरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं वजह है इनकी सुपुत्री की शादी बता दें कि कुछ दिन पहले पैरोल पर जेल से बाहर आ चुके हैं आनंद मोहन और शादी की तैयारी में लग गए हैं|
15 दिनों का है पैरोल
आपको बता दें कि जेल जाने से पहले सांसद रह चुके हैं आनंद मोहन सिंह बिहार में इनकी अलग ही पहचान है किसी अपराध के जुर्म में फिलहाल जेल में बंद हैं आनंद मोहन लेकिन अपनी बेटी के शादी को लेकर 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आए हैं|
बता दें कि बीते 10 फरवरी को बेटी के शादी पर फलदान और 15 फरवरी को विवाह उत्सव में शामिल होने के लिए किया गया है जेल से रिहा बेटी सुरभि आनंद की शादी को सफल बनाने में आनंद मोहन जोरों शोर से लगे हुए हैं|
बेटी का शादी का दिया नेवता
जेल से निकलते ही अपनी बेटी सुरभि आनंद के शादी में आने का सभी जनता को किया आमंत्रित जेल से 12 किलोमीटर दूर अपने गांव पंचगछिया के लिए छूटने के बाद हुए थे रवाना रिहाई को लेकर बहुत सारे सवाल उठे बाद में जेल में निकलने के बाद आनंद मोहन ने कहा घर रखिए जल्दी सब ठीक हो जाएगा
मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री होंगे शादी में शामिल
अपनी बेटी सुरभि आनंद की शादी एक आईएस दामाद से कर रहे हैं आनंद मोहन जानकारी के मुताबिक मुख्य अतिथि के रूप में शादी में शामिल होंगे बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन के साथ-साथ बिहार सहित देश भर से कई दिग्गज नेता होंगे शादी में शामिल सभी को कर दिया गया है आमंत्रित
कौन है आनंद मोहन
आनंद मोहन बिहार के राजनीतिक का एक ऐसा शख्स है जिसे बिहार के सभी लोग जानते हैं इनका दबदबा कितना रहा है यह किसी से छिपा नहीं है| बिहार राज्य में विकास का कार्यक्रम और बाहुबलियों नेता का उदय पहले के समय में ज्यादा देखा जाता था और उसी का एक जीता जागता उदाहरण थे आनंद मोहन