यह है बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन,जानिए क्यों है चर्चे में

anand mohan singh kaun hai

बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन किसी परिचय के मोहताज नहीं है इनका नाम पूरे बिहार में इतना प्रचलित है कि बच्चे से लेकर बूढ़े तक इन को पहचानते हैं|anand mohan singh kaun hai

हाल फिलहाल में आनंद मोहन पुरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं वजह है इनकी सुपुत्री की शादी बता दें कि कुछ दिन पहले पैरोल पर जेल से बाहर आ चुके हैं आनंद मोहन और शादी की तैयारी में लग गए हैं|

15 दिनों का है पैरोल

आपको बता दें कि जेल जाने से पहले सांसद रह चुके हैं आनंद मोहन सिंह बिहार में इनकी अलग ही पहचान है किसी अपराध के जुर्म में फिलहाल जेल में बंद हैं आनंद मोहन लेकिन अपनी बेटी के शादी को लेकर 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आए हैं|

anand mohan singh kaun hai

बता दें कि बीते 10 फरवरी को बेटी के शादी पर फलदान और 15 फरवरी को विवाह उत्सव में शामिल होने के लिए किया गया है जेल से रिहा बेटी सुरभि आनंद की शादी को सफल बनाने में आनंद मोहन जोरों शोर से लगे हुए हैं|

बेटी का शादी का दिया नेवता

जेल से निकलते ही अपनी बेटी सुरभि आनंद के शादी में आने का सभी जनता को किया आमंत्रित जेल से 12 किलोमीटर दूर अपने गांव पंचगछिया के लिए छूटने के बाद हुए थे रवाना रिहाई को लेकर बहुत सारे सवाल उठे बाद में जेल में निकलने के बाद आनंद मोहन ने कहा घर रखिए जल्दी सब ठीक हो जाएगा

मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री होंगे शादी में शामिल

अपनी बेटी सुरभि आनंद की शादी एक आईएस दामाद से कर रहे हैं आनंद मोहन जानकारी के मुताबिक मुख्य अतिथि के रूप में शादी में शामिल होंगे बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन के साथ-साथ बिहार सहित देश भर से कई दिग्गज नेता होंगे शादी में शामिल सभी को कर दिया गया है आमंत्रित

anand mohan singh kaun hai

कौन है आनंद मोहन

आनंद मोहन बिहार के राजनीतिक का एक ऐसा शख्स है जिसे बिहार के सभी लोग जानते हैं इनका दबदबा कितना रहा है यह किसी से छिपा नहीं है| बिहार राज्य में विकास का कार्यक्रम और बाहुबलियों नेता का उदय पहले के समय में ज्यादा देखा जाता था और उसी का एक जीता जागता उदाहरण थे आनंद मोहन