Indian Railways: हावड़ा, पटना और रांची से, दिल्ली के लिए दौड़ेगी अमृत कलश स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइम-टेबल

Amrit Kalash special train will run from Howrah, Patna and Ranchi to Delhi.

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश नाम का एक कार्यक्रम चलाया जा रहा था और अब वह कार्यक्रम अपने अंतिम पड़ाव में आ गया है। आपको बता दे की इस कार्यक्रम के तहत जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 28 अक्टूबर को पटना से नई दिल्ली के बीच अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद गया डीडीयू जंक्शन के रास्ते हावड़ा से भी नई दिल्ली के बीच एक अमृत कलश यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो हावड़ा नई दिल्ली हावड़ा स्पेशल ट्रेन होगी। आइए आपको बताते हैं इन सभी ट्रेनों के रूट और उनकी समय सारणी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी मेरा देश “अभियान चल रहा था। बता दे कि इसमें देश के सभी हिस्सों से मिट्टी और चावल के दाने एकत्र किए जाने थे और इन मिट्टी और चावल के दोनों को अमृत कलश में भरकर दिल्ली दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थित विशाल भारत कलश में डाला गया है।

और यह एक प्रतीकात्मक अभियान था जिसका उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को मजबूत करना था और इसी अभियान के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को  संबोधित करते हुए इसमें शामिल होने का आग्रह किया है।

हावड़ा -नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन

बता दे की आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के लिए गाड़ी संख्या 02381 हावड़ा नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को हावड़ा से सुबह 8:10 बजे खुलकर 11:55 बजे धनबाद और 14:43 बजे गया और 18:15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Good News: सस्ते में करना है 8 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा, बिहार के पूर्णिया से हो रहा शुरू; जल्दी जाने, कहीं बुकिंग फुल न हो जाये

वापसी में गाड़ी संख्या 02382 दिल्ली हावड़ा स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को नई दिल्ली से 22:45 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन ग्यारह 11:40 बजे पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 14:00 बजे गया और 16:50 बजे धनबाद रुकते हुए , 22:10 बजे  हावड़ा पहुंचेगी। बता दे कि इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10 कोच और जनरल क्लास के 6 कोच शामिल होंगे।

हटिया -नई दिल्ली -हटिया स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 08857 और 08858 हटिया नई दिल्ली हटिया स्पेशल ट्रेन का परिचालन कोडरमा- गया -पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए किया जाएगा। आपको बता दे की गाड़ी संख्या 08857 हटिया नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को हटिया से 20:15 बजे खुलकर, 29 अक्टूबर को 00:05 बजे नेसुब गोमो, 1:15 बजे कोडरमा,  3:20 बजे गया, 7:35 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और 23:00 नई दिल्ली पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 08858 नई दिल्ली हटिया स्पेशल 1 नवंबर को नई दिल्ली से 23:30 बजे खुलकर अगले दिन 13:05 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन 16:30 बजे गया 17:55 बजे कोडरमा और 19:30 बजे निशु गोमो रुकते हुए 23:55 बजे हटिया पहुंचेगी बता दे कि इस स्पेशल ट्रेन में भी स्लीपर क्लास के 11 कोच और जनरल क्लास के 10 कोर्ट शामिल होंगे।