व्हाट्सएप में आया ChatGPT जैसा जबरदस्त फीचर, करोड़ों लोगों का काम हो जाएगा आसान

Amazing feature like ChatGPT comes in WhatsApp

WhatsApp(व्हाट्सएप ) जो अक्सर अपने एप के लिए नए -नए अपडेट लाता रहता है। उसने एक बार फिर से एक नई लेटेस्ट फीचर अपडेट लॉन्च की है। जिसे भारत समेत दुनिया भर के 150 देश में लाइव कर दिया गया है। जिसका नाम है व्हाट्सएप चैटबोट (WhatsApp chatbot) इसके जरिए आप अपने मनमुताबिक AI से फोटो जेनरेट कर सकते है साथ ही अगर किसी ड्राइवर ट्रिप की जानकारी चाहिए तो आप इससे ट्रिप एडवाइजरी का भी काम ले सकते हैं।

आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर अब Chat GPT जैसा फीचर आ गया है। अब AI chatboat के साथ व्हाट्सएप यूजर्स आसान से चैट कर सकते हैं। इस बात की जानकारी व्हाट्सएप के सभी आने वाले फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WAbetainfo ने दी है।

आपको बता दे की Meta कंपनी के सीईओ मार्क जकबर्ग पहले से ही अपने AI चैट बोट की जानकारी दे चुके है और यह AI चैट बोट whatsapp यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री है।  चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी सभी डीटेल्स-

हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप, आज सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि हमारी जरूर बन चुकी है। और इसकी पापुलैरिटी न केवल भारत में बल्कि पूरे दुनिया में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अब कंपनी ने अपने फीचर्स की लिस्ट में एक और नया फीचर ऐड किया है जो कि व्हाट्सप्प यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। व्हाट्सएप ने अपने अपकमिंग फीचर में इंस्टेंट मैसेजिंग एप के चैट बॉक्स में नया फीचर ऐड कर दिया है AI चैट बोट। इस बात की जानकारी WAbetainfo दी है।

मेटा कनेक्ट 2023 इवेंट के दौरान फेसबुक की पैरंट कंपनी Meta ने यह जानकारी दी थी, कि व्हाट्सएप के लिए AI chatboat बहुत जल्दी लाया जा रहा है। और अब WAbetainfo ने बताया कि इस फीचर की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।

Amazing feature like ChatGPT comes in WhatsApp

बता दे की नया AI chatboat button व्हाट्सएप की चैट सेक्शन में सबसे ऊपर की तरफ दिखाइए देगा। इस फीचर की हेल्प से यूजर्स AI एक्सेस कर सकेंगे और अपने जरूरत के अनुसार टास्क पूरे कर सकेंगे।

आपको बता दे कि यह चैट बोट chat gpt, Bard और Bing  की तरह काम करेगा। इसके अलावा इसमें मिड जर्नी और बीइंग इमेज क्रिएटर की तरह फोटो जनरेट भी किया जा सकेगा और यह सब  व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बिल्कुल मुफ्त होगा।

Clean Smart Watch Strap : घर पर स्मार्ट वाच का बेल्ट चमकाने का तरीका, अभी जान लो कोई नहीं बताएगा

Vande Sadharan Train: वंदे साधारण ट्रेन का रूट हुआ तय, कम पैसों में यात्रियों को मिलेंगे बेहतर सुविधा; देखे रूट