बिहार: आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे इस दिन तक हो जाएगा तैयार, कोइलवर पल का लोकार्पण आज

Amas Darbhanga Expressway Be Ready In 2024

बिहार में आमस-दरभंगा करीब 199 किमी लंबाई में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस- वे का निर्माण करीब 6927 करोड़ रुपये की लागत से 2024 में पूरा हो जायेगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

फिलहाल गया जिले में अधिगृहीत भूमि के मुआवजा के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मई 2022 तक 70 प्रतिशत मुआवजा भुगतान करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

यह सड़क गोपालगंज-किशनगंज एनएच को स्वर्णिम चतुर्भुज मोहनिया-डोभी एनएच से जोड़ेगा। साथ ही झारखंड बार्डर से नेपाल बॉर्डर को जोड़ेगा।

सड़क की लंबाई करीब 45 किमी होगी

आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार चरणों में करने की केंद्र सरकार ने मंजूरी देकर राशि स्वीकृत कर दी है। पहले चरण में आमस-शिवरामपुर खंड पर करीब 55 किमी लंबाई में निर्माण के लिए 1390 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है।

Construction of Amas-Darbhanga Expressway in four phases
आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार चरणों में

इसी तरह दूसरे चरण में शिवरामपुर-रामनगर खंड की लंबाई करीब 54.30 किमी होगी। इसके निर्माण पर करीब 1494.31 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. तीसरे चरण में करीब 1857 करोड़ की लागत से समस्तीपुर के कल्याणपुर से दरभंगा के बलभद्रपुर तक बनने वाली सड़क की लंबाई करीब 45 किमी होगी।

गडकरी वीसी के जरिये करेंगे उद्घाटन

कोइलवर पुल के तीन लेन का लोकार्पण शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

एनएच 30 (922) पर बने इस पुल की लंबाई करीब 1528 मीटर और लागत करीब 266 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही नये कोइलवर पुर के छह लेन से होकर यातायात शुरू हो जायेगा।

Traffic will start through six lanes of new Koilvarpur
नये कोइलवर पुर के छह लेन से होकर यातायात शुरू हो जायेगा

इस पुल का लोकार्पण होने से कोइलवर और अब्दुल बारी पुल सहित इससे संबंधित आरा-पटना एनएच 30, आरा-छपरा गंगा पुल रोड समेत अन्य लिंक रोड में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। इससे पहले पिछले साल ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नये कोइलवर पुल के तीन लेन का लोकार्पण किया था।

ये रहेंगे मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (डॉ) वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद,उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, सांसद रामकृपाल यादव, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक किरण देवी, विधायक भाई वीरेंद्र आदि मौजूद रहेंगे।