गुजरात में खेलेगा समस्तीपुर का लाल, सीके नायडू टूर्नामेंट के लिए हुआ चयन, जाने इनकी कहानी

Alok Of Samastipur Will Play CK Naidu Cricket Tournament

बिहार के समस्तीपुर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा गुजरात के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुरू हुए बिहार बनाम अरुणाचल प्रदेश कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिले के लाल आलोक कुमार मंजय का चयन बिहार टीम में हुआ है।

Alok Kumar, cricketer of Samastipur district
समस्तीपुर जिला के क्रिकेटर आलोक कुमार

इस प्रतिष्ठित सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार की टीम अपना सातवां मैच खेलने उतरेगी। इसमें समस्तीपुर जिला के आलोक कुमार का भी चयन हुआ है उनके चयन से जिले के खेल जगत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आलोक मूल रूप से जिले के जितवारपुर मसलन चक मोहल्ला का रहने वाला है।

selected in Bihar team for CK Naidu Under-25 cricket tournament
सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए, बिहार टीम में हुआ चयन

बतौर बल्लेबाज बिहार टीम से खेलेंगे

आलोक ने जिला क्रिकेट लीग में घातक गेंदबाजी के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर कई अहम पारी के साथ दोहरे शतक भी लगाएं है।

Alok will play as a batsman from Bihar team
बतौर बल्लेबाज बिहार टीम से खेलेंगे आलोक

बेहतर प्रदर्शन के बदौलत उनका चयन गुजरात में 12 से 15 फरवरी को कर्नल सीके नायडू अंडर-25 के लिए बिहार टीम हुआ है, जो बतौर बल्लेबाज बिहार टीम से खेलेंगे।

मध्यवर्गीय परिवार से हैं आलोक

आलोक कुमार उर्फ मंजय मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुख रखते हैं। उनके पिता गांव में ही रहकर खेती करते हैं। जबकि उनकी माता अब इस दुनिया में नहीं है।

Alok Kumar aka Manjay belongs to a middle class family.
आलोक कुमार उर्फ मंजय मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुख रखते हैं

पिता कृष्णदेव राय बताते हैं कि उसे बचपन से ही क्रिकेटर बनने का शौक था। इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रहा था। अपनी मेहनत के बूते ही मंजय बिहार टीम का हिस्सा बना है।