Bihar Teacher Bharti: 9वीं से 12वीं के कई पपेरों में सभी शिक्षकों का हो जाएगा चयन, BPSC अध्यक्ष ने बताया कब आएगा रिजल्ट

All teachers will be selected in many papers from 9th to 12th

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद अब अभ्यर्थी परीक्षा के आंसर की और उसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। ऐसे में खबर सामने आ रही है की बीपीएससी की ओर से नौवीं से 12वीं तक की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में कई विषयों के सभी अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा।

जिसके लिए केवल एक शर्त है की वो अयोग्य न हो। इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शिक्षक भर्ती के रिजल्ट की तिथि के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर जानकारी दी। आईये जानते है इसके बारे में।

9वीं से 12वीं के सभी शिक्षकों का हो जाएगा चयन

बिहार शिक्षक नियुक्ति के लिए 9वीं से 12वीं के सात विषयों को छोड़कर अन्य सभी विषयों में वेकेंसी से कम आवेदक हैं। लिहाजा, इस हिसाब से यदि वे दस्तावेज सत्यापन के दौरान अयोग्य नहीं घोषित किये गये तो उनका चयन तय है।

इसके अलावा शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन जिस तरह के प्रश्न पूछे गए थे, उसके हिसाब से न्यूनतम अर्हता अंक नीचे जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में सीटें खाली रहने की जो बातें सामने आ रही थीं।

सितम्बर में जारी होगा शिक्षक भर्ती का रिजल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कि – “9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं का रिजल्ट 15 सितंबर तक आने की संभावना है। वहीँ कक्षा एक से पांच तक के लिए 20 से 25 सितंबर के बीच बीएड और डीएलएड का कॉमन मेरिट लिस्ट बना कर डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रकाशित करने और बीएड अभ्यर्थियों के रिजल्ट मामले में स्थिति स्पष्ट होने तक उसे रोकने की बात भी कही है। 4 से 12 सितंबर तक शिक्षक अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन होगा।”

उन्होंने परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के कठिन होने को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से उठे सवाल पर भी ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया। साथ ही ये भी कहा कि – “प्रश्नों की कठोरता इस बात पर निर्भर करती है कि फिल्टरिंग की कितनी आवश्यकता है।

उम्मीदवार-रिक्त अनुपात जितना अधिक होगा, फिल्टर उतना ही महीन होना चाहिए। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में यही किया गया है। प्राथमिक शिक्षक के लिए अधिक अभ्यर्थी है, जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में ऐसा नहीं है।”

क्या है मिनिमम क्वालीफाइंग अंक?

बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से न्यूनतम कटऑफ अंक भी निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार, सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाइंग अंक 40 प्रतिशत निर्धारित हैं।

वहीँ अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34, अनुसूचित जाति व जनजाति, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32 प्रतिशत क्वालीफाई अंक निर्धारित है।

ऐसा बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने उच्च माध्यमिक स्कूलों में रिक्ति से भी कम आवेदन प्राप्त होने के कारण क्वालीफाइ अंक में बदलाव किया गया है। बीपीएससी की ओर से तीनों श्रेणी में एक लाख 70 हजार 461 रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी है।

इसमें प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) के लिए 79 हजार 943 पद, माध्यमिक (कक्षा 9-10) के लिए 32 हजार 916 पद तथा उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के लिए 57 हजार 602 पदों पर नियुक्ति होगी।

और पढ़े: 69वीं बीपीएससी की वेकेंसी में हुआ इजाफा, हटाया गया ऑप्शन ‘इ’, नेगेटिव मार्किंग में भी हुआ बदलाव, जानिए BPSC का लेटेस्ट अपडेट

और पढ़े: Raksha Bandhan 2023: बिहार में कब है रक्षाबंधन? 30 या 31 अगस्त किस दिन है छुट्टी, यहाँ जानिए सही जानकारी