30 साल की हुई आलिया भट्ट,अपने पति और दोस्तों के साथ मनाया जन्मदिन-देखें तस्वीरें

Alia Bhatt Birthday
Alia Bhatt Birthday
30 साल की हुई आलिया

Alia Bhatt Birthday-बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री आलिया भट्ट 16 मार्च 2023 को पूरे 30 साल की हो चुकी है इन्होंने इस शुभ अवसर पर केक कांटे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की तो इन के चाहने वालों खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

आलिया भट्ट के जन्मदिन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर नेहा धूपिया ने अपने अकाउंट से साझा किया फोटो सामने आते ही आलिया को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां शुभकामनाएं इनके द्वारा मिलने लगी।

Alia Bhatt Birthday
फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे

इन्होंने अपना बर्थडे पूरे परिवार के साथ मुंबई में मनाया जानकारी के लिए बता दें कि नेहा धूपिया आलिया भट्ट की अच्छी दोस्त मानी जाती है और यह काफी करीबी है इसी कारण से नेहा के बर्थडे की तस्वीरें साझा किया गया

Alia Bhatt Birthday
फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखकर आलिया भट्ट इन तस्वीरों में आलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही है ठीक है तस्वीरों में दो के थे 113 नंबर के शेप में और दूसरा के जीरो के शेप में, केक पर ढेरों ब्लूबेरी स्टोबेरी ब्लैकबेरी और चेरीज लगे हुए हैं काली आंखें बंद कर हाथ जोड़कर के के सामने बैठी हुई है|

Alia Bhatt Birthday
पार्टी में चौमिन खाते नजर आए आलिया

जन्मदिन की तस्वीरें के साथ नेहा धूपिया ने आलिया भट्ट के लिए एक प्यार भरा जन्मदिन नोट लिखा उसमें लिखा हैप्पी बर्थडे यू ब्यूटीफुल मामा आप पावर हाउस आप बहुत खूबसूरत इंसान इसे लिखकर अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी पर आलिया भट्ट को टैग करते हुए लगा दिया|

Alia Bhatt Birthday
नेहा धूपिया ने आलिया के बर्थडे की फोटो शेयर की है

आलिया भट्ट ने अपने फैंस के लिए तस्वीरें अपने अकाउंट से भी साझा किया उसके बाद मानव सोशल मीडिया पर भूचाल ही मच गई एक के बाद एक लाखों है आलिया को हैप्पी बर्थडे विश कर रहे थे| आलिया भट्ट के द्वारा जो तस्वीर शेयर किया गया है उसमें के सामने आंखें बंद करके नजर आ रही हैं|