बिहार: आईपीएल में दिखेगा रोहतास के आकाशदीप का जलवा, विराट कोहली की RCB टीम हैं शामिल

बिहार की माटी के रहने वाले आकाशदीप इस साल दुबई में होने वाले आईपीएल में अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आने वाले है, जी हाँ बिहार के रोहतास के बड्डी गांव निवासी आकाशदीप IPL के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की तरफ से खेलेंगे। विराट कोहली की टीम में घायल खिलाड़ियों के कारण पांच परिवर्तन किए गए हैं, जिनमें चार विदेशी खिलाड़ियों के साथ एक भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप को जगह मिली है।
दरअसल आकाशदीप को टीम में वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर शामिल किया गया है, लंबे कद, मजबूत कदकाठी के ऑलराउंडर आकाशदीप IPL-2 में भाग लेने दुबई पहुंच चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, गांव और जिले के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। बिहार से फिलहाल ईशान किशन पहले से ही आइपीएल खेल रहे हैं।
आकाशदीप के पिता स्व. रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक थे, जबकि माता लड्डूमा देवी गृहिणी हैं। मूल रूप का आकाश का परिवार एक किसान परिवार है, साल 2009-10 में आकाशदीप सासाराम के न्यू स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेते थे। एक दशक पहले वो कोलकता चले गए। वहां की कोचिंग से उन्हें फायदा मिला और वे क्लब क्रिकेट में चमके।
साल 2018-19 में आकाशदीप को बंगाल की टीम से रणजी ट्राफी में खेलने का अवसर मिला। इसके बाद IPL 2021 के प्रथम चरण में आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था, अब दूसरे चरण में घायल खिलाड़ी के चलते आकाशदीप को मुख्य टीम में स्थान मिला है। अब सबकी नजरें इनके प्रदर्शन पर हैं। अभी RCB सात मैचों में 10 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।