बिहार को मोदी सरकार का एक और बड़ा तोहफा, गोपालगंज में हवाई अड्डे को मिली मंजूरी

बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, खासतौर से गोपालगंज के लोगों के लिए। जी हाँ, अब गोपालगंज के लोग भी अपने जिले से हवाई यात्रा कर पाएंगे। हथुआ में स्थित सबेया हवाई अड्डे के चालू होने की उम्मीद बढ़ गई है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सबेया हवाई अड्डा गोपालगंज (sabeya hawai adda gopalganj) को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़े देश का आम नागरिक’ में शामिल कर लिया है।
दरसल इस योजना के तहत सबेया हवाई अड्डा को स्वीकृति मिलने से इस हवाई अड्डा से हवाई यातायात शुरू होने की उम्मीद और भी बढ़ गई है। सबेया हवाई अड्डा चालू होने पर गोपालगंज के साथ ही आसपास के पांच जिले के लोगों को लाभ होगा।
काफी समय से हो रही थी मांग
पिछले कई सालों से हवाई अड्डा को चालू कराने के लिए लोग काफी समय से आवाज उठा रहे थे इसी मांग को देखते हुए सांसद डा. आलोक कुमार ने 15 मार्च को लोकसभा के शून्य काल में सबेया हवाई अड्डे का मामला उठाते हुए इसे शुरू करने की मांग की थी।
‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना में शामिल
लोकसभा के शून्य काल में मामला उठाने के बाद केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सबेया हवाई अड्डा को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़े देश का आम नागरिक’ मेें शामिल कर लिया है। सांसद डा. आलोक कुमार सुमन ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी कि शून्य काल में मामला उठाए जाने के बाद दो जुलाई को नागर विमानन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि सबेया हवाई अड्डा को ‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना में शामिल कर लिया गया है।
गोपालगंज के हथुआ अनुमण्डल में बंद पड़े सबेया हवाई अड्डे को चालू करवाने के लिए मैंने 15 मार्च 2021 को लोकसभा के शून्य काल में लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री श्री हरदीप सिंह जी से आग्रह किया था। इस सन्दर्भ में माननीय नागर विमानन राज्य मंत्री pic.twitter.com/Qd4BO1lUPJ
— Dr. Alok Kumar Suman (@dralokksuman) July 12, 2021
कई जिलों के लोगों को मिलेगा सीधा लाभ
सबेया हवाई अड्डे को स्वीकृति मिल गई है। सांसद ने बताया कि सबेया हवाई अड्डा को जीर्णोद्धार हो जाने से खाड़ी देश में आने जाने वाले लोगों को घरेलू स्तर पर ही उड़ान सेवा का लाभ मिलेगा। जिससे जिले में विकास की गति तेज होगी तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सबेया हवाई अड्डा चालू होने से गोपालगंज के साथ ही सिवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण के लोगों को लाभ हो गया। यहां के लोगों को हवाई यातायात की सुविधा मिल जाएगी।