अंडर 19 विश्व कप: फाइनल की जंग में अफगानिस्तान की हार, मैदान पर ही भावुक हुए खिलाड़ी

विश्व कप का फाइनल मैच किसी भी टीम के लिए एक सपने से कम नहीं होता और उस मैच के बेहद करीब पहुंचकर वह सपना अगर टूटे तो दर्द अधिक होता है। कुछ ऐसा ही हुआ बीते दिनों अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup) के पहले सेमीफाइनल में जहाँ इंग्लैंड (England) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को हरा कर टूर्नामेंट के फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की की।
मैच में मिली हार अफगानिस्तान टीम के लिए कितना दुखदाई रहा इस बात का अंदाजा आप तस्वीरों देख सेकंडों में लगा सकते है, जिन अफगानी खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश पर जश्न मनाया था बीते दिनों वही खिलाड़ी मैदान पर भावुक होते हुए दिखें। चलिए यह मैच था किसी एक की हार निश्चित थी। थोड़ी बात मैच को लेकर भी की जाए।
मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी को चुना, बारिश की वजह से मैच को 47 ओवर का कर दिया गया जिसमें इंग्लैंड ने 6 विकेट खोकर 231 रन बनाने। इस लक्ष्य के जवाब में अफगानी टीम 15 रन पीछे ही रह गई। निर्धारित 47 ओवरों में अफ़ग़ानिस्तान ने 9 विकेट खोकर 215 रन बनाए।
इंग्लैंड के तरफ से जॉर्ज थॉमस, जॉर्ज बेल और अलेक्स होरटन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाते हुए क्रमशः 50, 56 और 53 रनों की पारी खेली। कप्तान टॉम प्रेस्ट के बल्ले से 17 रन निकले, रेहान अहमद ने भी 16 महत्वपूर्ण रन जोड़े। अफगानिस्तान के तरफ से नवीद जादरान और नूर अहमद ने दो दो विकेट तथा खरोटे और इज़्हारुलहक़ नवीद के खाते में एक एक विकेट जुड़ा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा, सलामी बल्लेबाज नांगेयलिया खरोटे बिना खता खोले वापस लौटे। हालाँकि इसके बाद मोहम्मद इशाक और अल्लाह नूर के बीच शानदार 93 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने क्रमसः 43 और 60 रनों की पारी खेली। बिलाल अहमद 33 तो नूर अहमद ने 25 रन बनाए। अब्दुल हदी 37 रन बनाकर नाबाद लौटे हालाँकि टीम को जीत तक नहीं पंहुचा सके।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा, जो भी टीम विजेता होगी वह सीधे फ़ाइनल में इंग्लैंड से 5 फरवरी को भिड़ेगी।