Bihar Board Exams 2024: इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से करे जल्दी डाउनलोड

बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी में लगे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर यानि 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
आप निचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में भाग लेने का नहीं मिलेगा। इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट अपने पास रखना जरुरी है।
इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी

BSEB द्वारा जारी सूचना के अनुसार, राज्य में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
बिहार बोर्ड की 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड 09 जनवरी 2024 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
मुख्य परीक्षा के लिए अलग से जारी होगा एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड की ओर से जारी सुचना में कहा गया है कि – “केंद्राधीक्षक द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2024 तक की अवधि में निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा केंद्र पर आवंटित सभी विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा ली जाएगी।”
BSEB ने आगे कहा है कि – “ये एडमिट कार्ड सिर्फ प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए जारी किए जा रहे हैं। ये एडमिट कार्ड केवल सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होंगे। मुख्य परीक्षा यानि की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।”
इन आसान चरणों में डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
- विद्यार्थी अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके Bihar Board Inter Exam 2024 के प्रैक्टिकल परीक्षा का एमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद अपने यूजर आइडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा।
- इसके सहारे छात्र आसानी से अपना प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
अगर विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो इसके लिए बिहार बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिस पर संपर्क करके आप अपने समस्या का समाधान पा सकते है।
बिहार बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612- 2230039 पर संपर्क कर सकते हैं। अथवा ई-मेल आईडी- reg.bsebhelpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
कब होगी बिहार बोर्ड इंटर मुख्य परीक्षा 2024?
Bihar Board Exam Date 2024 की घोषणा काफी पहले किया जा चुका है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 01 एक फरवरी से 14 फरवरी 2024 ली जाएँगी। वहीं मैट्रिक परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।
परीक्षा के दौरान छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना जरुरी है। ऐसा नहीं करने पर आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा बिहार बोर्ड द्वारा इंटर और मेट्रिक परीक्षा के लिए Bihar Board Model Paper 2024 PDF भी जारी कर दिया है।
बिहार बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने स्कूल प्रधान या बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़े: Bihar Highway : बिहार का यह जिला होगा हाईटेक, हाईवे क्रॉस करने के लिए बनेगा फुट और ब्रिज