बिहार: नालंदा खुला विश्‍वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, घर बैठे कीजिए पढ़ाई, लड़कियों को विशेष छूट

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पुरे देशभर में सबसे अधिक शिक्षा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है, इसी को देखते हुए नालंदा खुला विश्वविद्यालय (NOU) ने अपने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए नामांकन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। विश्‍वविद्यालय ने इंटरमीडिएट (Intermediate) से लेकर स्‍नाताकोत्‍तर (Post Graduate) स्‍तर तक के 105 पाठ्यक्रमों (Courses) में आज से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ किया है। लड़कियों को नामांकन की प्रक्रिया में 25 फीसद की विशेष छूट दी जा रही है।

नालंदा खुला विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि नामांकन की प्रक्रिया को आनलाइन माध्यम के साथ-साथ एनओयू के विस्कोमान भवन (पटना) स्थित विवि के काउंटर से भी पूरा किया जा सकता है। नामांकन और पाठ्यक्रम से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.nou.ac.in/www.nalandaopenuniversity.com पर विजिट कर सकते हैं।

आगे उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए आनलाइन नामांकन प्रक्रिया में छात्रों को सुविधाएं दी गई हैं। नामांकन में लड़कियों को फीस में 25 फीसद की विशेष छूट भी दी जाएगी। अब कोर्स मैटेरियल की भी परेशानी नहीं होगी। इसके लिए पहले से ही तैयारी की जा रही है। काफी किताबें छप चुकी हैं। कुलसचिव डा. पीके वर्मा ने बताया कि सोमवार से छात्रों को काउंटर से ही स्टडी मैटेरियल मिलने लगेगा।