बिहार में 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा अडानी समूह, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

Adani Group to invest Rs two thousand crore in Bihar

दुनिया के सातवें और देश के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी समूह की सहायक कंपनी अडानी विल्मर उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में करीब दो हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

अडानी विल्मर की टीम ने जिले के मोतीपुर फूड पार्क और शहर के बेला औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया है। यहां की सुविधाएं का आंकलन के बाद अब कंपनी यहां खाद्य तेल का प्लांट लगा सकती है। बियाडा के अधिकारियों के जवाब पर अडानी समूह की टीम ने संतोष जताया।

Adani Wilmar will invest about two thousand crores in Muzaffarpur, Bihar

तीन सदस्यीय टीम ने मुजफ्फरपुर का किया दौरा

अडानी विल्मर कंपनी की तीन सदस्यीय टीम ने बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के अधिकारियों से दोनों स्थानों पर भूजल स्तर, बिजली की उपलब्धता, आसपास के बाजार, एनएच-एसएच व रेलवे माल गोदाम आदि इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी ली। तीनों सदस्यीय टीम पहले बेला औद्योगिक क्षेत्र के आईडीपीएल परिसर पहुंची।

Adani Wilmar Company three-member team visited Muzaffarpur

इसके बाद टीम मोतीपुर पहुंची। टीम का कहना है कि प्लांट लगाने के लिए 40 एकड़ जमीन चाहिए. यह अडानी विल्मर की बिहार में पहली इकाई होगी।

इसके बनने के बाद करीब दो हज़ार लोगों के लिए यहां रोज़गार के अवसर खुलेंगे। कंपनी के इंजीनियरों की टीम जल्द ही दौरा करेगी। इसके बाद डीपीआर बियाडा को सौंपी जा सकती है।

निवेश से दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

बियाडा के कार्यकारी निदेशक रवि रंजन प्रसाद ने मीडिया को बताया कि अडानी विल्मर की ओर से मुजफ्फरपुर में दो औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ा निवेश किए जाने की उम्मीद है। इसी वजह से कंपनी की टीम ने दोनों औद्योगिक क्षेत्रों का जायजा लिया। अब इंजीनियरों की टीम दौरा करेगी।

This will be Adani Wilmars first unit in Bihar

इसके बाद बियाडा को प्रस्ताव मिलने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो ये अडानी विल्मर की बिहार में पहली यूनिट होगी। इससे दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि बीते 19 मार्च को मेगा फूड पार्क के लिए केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दी थी।

perfection ias ad
प्रमोटेड कंटेंट