पटना: अब यहाँ बीतेगा आपका क्वालिटी टाइम, म्यूजिकल फाउंटेन से लेकर लेज़र शो का मजा! सब कुछ

बिहार की राजधानी पटना के वासियों को नितीश सरकार का एक और तोहफा मिला है, पटना के लोगों को अपना क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एक और स्पॉट मिल गया है। आज सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण के काम के बाद इसका उद्घाटन किया।

पटना शहर के बीचो बिच वीरचंद पटेल मार्ग पर स्थित यह तालाब पटनावासियों के आकर्षण का नया केंद्र होगा, यहाँ पार्क के साथ कई अन्य तरह की चीज़ें लगाई गई है जो लोगों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त है।

इस तालाब के परिसर में बनाया गया पार्क काफी सुन्दर है, यहां बोटिंग, झूला, म्यूजिकल फाउंटेन लाइट, ओपन एयर थियेटर, फूड कोर्ट, वॉशरूम, टू और फोर व्हीलर पार्किंग के अलावा कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी। 

लेज़र शो और म्यूजिकल फाउंटेन लाइट 

पटना स्मार्ट सिटी की पीआरओ हर्षिता ने बताया कि दरअसल लेजर शो अदालतगंज तालाब जीर्णोद्धार परियोजना का एक अहम हिस्सा है। इसके तहत ही इसमें लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। जो दर्शक इस शो का आनंद उठाना चाहेंगे, उन्हें टिकट खरीदनी होगी। टिकट की दर कितनी की होगी, यह जल्द ही तय होगा।

इस पूरे परियोजना पर करीब साढ़े दस करोड़ खर्च की गई है, बोटिंग के लिए लोगों को छह बोट मिलेंगे। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत इस करीब चार एकड़ की भूमि को इस तरह से विकसित करना है, जिससे यह हैंग आउट का एक आदर्श जगह बन सके।