पटना को मिला नया पिकनिक स्पॉट, लेसर शो से लेकर म्यूजिकल फाउंटेन सब! जरूर पहुंचे

बिहार की राजधानी पटना के लोगनो को एक और नया अट्रैक्शन पॉइंट मिल गया है, बीते दिनों मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इस उद्घाटन किया. पटना को मिलने वाला यह सौगात है अदालतगंज तालाब। जी हाँ, पटना शहर के बीचो बीच वीरचंद पटेल मार्ग पर स्थित यह तालाब पटनावासियों के आकर्षण का नया केंद्र होगा, यहाँ पार्क के साथ कई अन्य तरह की चीज़ें लगाई गई है जो लोगों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त है।

इस तालाब के परिसर में बनाया गया पार्क काफी सुन्दर है, यहां बोटिंग, झूला, म्यूजिकल फाउंटेन लाइट, ओपन एयर थियेटर, फूड कोर्ट, वॉशरूम, टू और फोर व्हीलर पार्किंग के अलावा कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने खुद शाम में अदालतगंज पहुंचकर तालाब में लगे फव्वारे और लेजर शो का आनंद लिया।

इस तालाब को पटना स्मार्ट सिटी योजना के तहत तैयार किया गया है, इस पूरे परियोजना पर लगभग 10 करोड़ से अधिक राशि खर्च की गई है। एंट्री गेट पर आई लव पटना (I Love Patna) का बड़ा सा बोर्ड लगाया गया है जो एक सेल्फी पॉइंट के रूप में बदल गया है।