513 करोड़ की लागत से पटना में बनेगा 1200 बेड का अस्पताल, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगी लैस

राजधानी पटना के आइजीआइएमएस (IGIMS) में अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 1200 बेडों का नया अस्पताल बनेगा, इसे बनने का रास्ता बिलकुल साफ हो चुका है। अस्पताल का निर्माण करा रही बीएमएसआइसीएल ने बिल्डिंग बनाने का काम एजेंसी को दे दिया है, बहुत ही जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री कर सकते है शिलान्यास
मिली जानकारी के मुताबिक खुद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार 9 अगस्त को इसका शिलान्यास कर सकते है, इस अस्पताल के बनने से पुरे बिहार के लोगो को फायदा पहुंचने वाला है। वर्तमान में भी आइजीआइएमएस में सुपर स्पेशियलिटी इलाज होता है जिसके लिए राज्य भर से मरीज यहां आते हैं।
तीन गुना बढ़ जाएगी Beds की संख्या
मालूम हो की फिलहाल आइजीआइएमएस में करीब 1100 बेड हैं और 500 बेड का एक अस्पताल पहले से ही बन रहा है। 200 बेडों का नेत्र अस्पताल भी बन रहा है, अब 1200 बेड का एक और अस्पताल बनने के बाद यहां बेड की संख्या करीब तीन गुना तक बढ़ जायेगी. यहां उपलब्ध कुल बेड की संख्या इन अस्पतालों के बनने के बाद करीब तीन हजार हो जायेगी।
आपको बताते चले कि 1200 बेड के इस अस्पताल और आवासीय भवन के निर्माण के लिए बनी 513 करोड़ 21 लाख रुपये की योजना को पिछले 29 जनवरी 2021 को ही राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी थी. दूसरी लहर आने के बाद इससे जुड़ा काम रुक गया था. अब स्थिति सामान्य होने के बाद काम आगे बढ़ा है।
120 बेड का आइसीयू और 80 बेड की होगी इमरजेंसी
आइजीआइएमएस में बनने वाले के इस नये हॉस्पिटल में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, कॉरपोरेट अस्पतालों की तरह बेड, मशीनें और दूसरी अन्य सुविधाएं होंगी. अस्पताल में 120 बेड का आइसीयू होगा. इसके साथ ही 80 बेड की इमरजेंसी होगी. नये अस्पताल में 24 ऑपरेशन थिएटर होंगे. बेड और ओटी की संख्या बढ़ने से ज्यादा मरीजों का यहां इलाज और ऑपरेशन हो सकेगा. नये अस्पताल का भवन 7,96,536 वर्ग फुट में होगा।