स्मार्ट सिटी रैंकिंग में टॉप 75 में बिहार का कोई शहर नहीं, पटना को भागलपुर पछाड़ कर बना सबसे स्मार्ट

No City Of Bihar In Top 75 Smart City Ranking

स्मार्ट सिटी की ताजा रैंकिंग के टॉप 75 में बिहार का कोई शहर नहीं है। रियल टाइम रैंकिंग में बिहार के शहर एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए हैं। सबसे चौकानेवाले नतीजे पटना के रहे।

पटना पिछले साल के रैंकिंग से 28 पायदान नीचे गिर कर 54वें स्थान से 82वें स्थान पर पहुंच गयी है। बिहार के चार स्मार्ट सिटी में पटना सबसे नीचे है। ऐसे में एक बार फिर से सरकार के दावों पर सवाल उठना लाजमी है।

रियल टाइम रैंकिंग जारी

मंगलवार को देश भर के सभी स्मार्ट सिटी को लेकर स्मार्ट सिटी मिशन ने रियल टाइम रैंकिंग जारी की है। इस बार रैंकिंग नये मापदंडों के आधार पर की गयी है।

Patnas ranking has moved up from 54th to 82nd position.
पटना की रैंकिंग 54वें स्थान से 82वें स्थान पर पहुंच गयी है

स्मार्ट शहरों की इस सूची में इंदौर सबसे टॉप पर कायम है, जिसे 200 अंक प्राप्त हुए हैं उदयपुर, सूरत, आगरा और अहमदाबाद क्रमशः दूसरे तीसरे, चौथे और पांचवे नम्बर पर हैं।

सबसे स्मार्ट भागलपुर

रैंकिंग में जहां बिहार की बात करें तो ताजा रैंकिंग में भागलपुर जहां 76वें, मुजफ़्फ़रपुर 78वें और बिहारशरीफ 81वें स्थान पर है, तो वहीं पटना 82वें स्थान पर है।

Bhagalpur ranked 76th in the latest ranking
ताजा रैंकिंग में भागलपुर 76वें स्थान पर

पिछली बार पटना 54वें स्थान पर था, वहीं अब 82वें स्थान पर पहुंच गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पटना बिहार के घोषित चारों स्मार्ट शहर मुजफ़्फ़रपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ से भी नीचे चला गया है।

पटना को मिले माइनस 10 अंक

स्मार्ट सिटी के मानदंडों को पूरा नहीं करने पर पटना को जीरो अंक मिला है, वहीं खर्च किये गये फंड को लेकर माइनस 10 अंक पटना को मिले हैं।

जबकि फिजिकल और फाइनेंशियल प्रोग्रेस के लिए निर्धारित 50 अंक में से पटना को माइनस 10 अंक मिले हैं। पटना को 250 में से महज 16.83 अंक मिल सके हैं।

50 फीसदी काम भी पूरा नहीं हुआ

पटना में स्मार्ट शहर को लेकर कई परियोजनाओ की घोषणा की गई हैं पर कुछ को छोड़कर सभी परियोजनाए अधर में लटकी हुई हैं।

स्मार्ट सिटी के परियोजनाओं के समय से पूरा नही करने के कारण पटना फिसड्डी साबित हो रहा है, जबकि दूसरे राज्यों के शहर स्मार्ट परियोजनाओं को लेकर आगे हैं।

पटना में चल रहे स्मार्ट सिटी के परियोजनाओं पर गौर करें तो फिलहाल 50 फीसदी काम भी पूरा नहीं हुआ है, वहीं कुछ योजनाएं वर्षों से पड़ी हुई हैं।

perfection ias ad