बिहार के लाल का कमाल कटे हुए बालों से शुरू किया कारोबार, चीन समेत कई देशों में फैला व्यापार

bihar entrepreneur hair trade spread across china and other countries

अगर आप नई सोच और सकारात्‍मक रवैये के साथ कुछ करने की ठानते हैं तो रास्‍ते खुद व खुद मिल जाते हैं। सफलता भी ऐसे लोगों के कदम चूमते हैं।

कुछ ऐसी ही कहानी है कटिहार के युवा उद्यमी गौरव की। उन्‍होंने इसी नई सोच के साथ कटे हुए बालों का व्‍यवसाय शुरू किया था। आज वह न केवल खुद अच्‍छा मुनाफा कमा रहे हैं, बल्कि 50 लोगों को रोजगार देकर उनका चूल्‍हा भी चला रहे हैं।

युवा उद्यमी गौरव भारत सरकार के आत्‍मनिर्भर भारत के सच्‍चे अग्रदूतों में से एक हैं। उनका व्‍यवसाय चीन, बांग्‍लादेश के साथ ही अन्‍य देशों तक भी फैल चुका है।

50 से अधिक महिलाओं को दिया रोजगार

युवा उद्यमी गौरव कहते हैं कि कटे हुए बालों के कारोबार को कई राज्‍यों में फैलाने के साथ ही उन्‍होंने 50 से अधिक महिलाओं को रोजगार दिया है।

भविष्‍य में वह इस कारोबार को और बड़ा रूप देते हुए अच्छा मुनाफा कमाने की योजना बना रहे हैं। व्‍यवसाय के फैलने से बड़ी तादाद में लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

cutting hair business

कटिहार के सुदूर इलाका पोठिया बाजार के रहने वाले गौरव बिहार के साथ-साथ पड़ोसी राज्य झारखंड, उत्तर प्रदेश और असम के ब्यूटी पार्लर से कटे हुए बालों को खरीद कर कोलकाता में अपने पार्टनर के माध्यम से उसे चीन, बांग्लादेश के साथ-साथ कई अन्‍य देशों में एक्‍सपोर्ट करते हैं।

5 साल से चल रहा कारोबार

लगभग 5 वर्षों से इस कारोबार से जुड़े गौरव की रोचक कहानी है. एक बार वह कोलकाता घूमने गए थे। इसी दौरान वह इस अनोखे व्‍यवसाय से परिचित हुए।

इसके बाद वह कटिहार आकर अपने गृह जिला और फिर पूरे बिहार में इस काम की शुरुआत की। वह बिहार के साथ ही झारखंड, उत्तर प्रदेश और असम में भी इस कारोबार को फैला चुके हैं। इस व्यापार में वह अपने कर्मियों के माध्यम से ब्यूटी पार्लर से किलो के हिसाब से कटे हुए बाल खरीदते हैं।

कटे बाल की सफाई कर उसे भेजते हैं विदेश

गौरव पोठिया स्थित अपने आवास पर फैक्ट्री लगा रखी है। वह खरीदे गए बालों की यहां बेहतर तरीके से साफ-सफाई कर उसे कोलकाता भेजते हैं।

After cleaning the cut hair, send it abroad

कोलकाता से इसे ऊंची दरों पर कई देशों में बेचा जाता है। विदेश में इससे बिग के अलावा कई अन्‍य जरूरी सामान बनाए जाते हैं। बड़ी बात यह है कि गौरव इस व्यपार से कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं।

युवा उद्यमी इस कारोबार को और विशाल रूप देते हुए अच्छा मुनाफा कमाने के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देने की योजना बना रहे हैं।