आज बिहार में मानसून की दस्तक, कई जिलों में बारिश शुरू, अगले तीन दिनों तक होगी बारिश

बिहार में मानसून दस्तक दे रहा है जिस वजह से राज्य के कई जिलों में धीमी फुहार भी शुरू हो गई है, बताया जा रहा है कि बिहार में 24 से 48 घंटे के अंदर मानसूनी बारिश हो सकती है। मानसून बिहार के पूर्वी भाग पूर्णिया, बांका और कटिहार होते हुए बिहार के मध्य की तरफ दाखिल होगा इसके बाद अगले तीन दिनों तक झमाझम बरसेगा। इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ़्तार से हवा बह सकती है।
मौसम विभाग कि माने तो बिहार में इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी जो की किसानों के लिए बेहद ही राहत की खबर है, शुरूआती मानसूनी बारिश से लोगों को तपिश भरी गर्मी से काफी राहत भी मिलेगी।
मौसमविदों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में मानसून का आगमन समय से दो से तीन दिन पूर्व हुआ लेकिन वहां आकर 24 से 48 घंटों के लिए ठिठक गया था। लेकिन बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बने प्रभावी चक्रवाती परिसंचरण और राज्य भर में सतह से नौ किमी ऊपर तक पूर्वा हवा का प्रभाव बनने से राज्य में मानसून के आगमन की राह तैयार हुई है। ये दोनों परिस्थितियां मानसून की धारा को उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ाएंगी और समय से पूर्व 12 जून को सूबे में मानसून की दस्तक होगी।
अगले दो तीन दिनों तक होने वाले बारिश को लेकर मौसम विभाग ने राज्य में वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही इस दौरान होने वाले वज्रपात से बचने के लिए लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है।