पाकिस्तानी क्रिकेटर का उमरान मलिक पर बड़ा बयान, पाकिस्तान में जन्मे होते तो अब तक….’

kamran-akmal-statement-on-umran-malik

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेल रहे युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस सीजन आईपीएल में अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से लाखों क्रिकेट प्रशंसकों का अपना दीवाना बना रहे हैं। इमरान ने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 157.3 की रफ्तार से गेंद फेंकी। जो कि अब तक की सबसे तेज गेंद आईपीएल के इतिहास में रिकॉर्ड की गई। उमरान मलिक अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से ना ही केवल क्रिकेट प्रशंसकों का अपना दीवाना बना रहे हैं। इसके साथ ही वह क्रिकेट दिग्गजों को भी अपना मुरीद बना चुके हैं।

पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज ने की उमरान की खूब तारीफ

पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तानी यूट्यूब (Youtube) चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर उमरान मलिक पाकिस्तान में जन्मे होते तो वे अब तक इंटरनेशनल (International) क्रिकेट खेल चुके होते। हालांकि वह इस आईपीएल के दौरान अपनी हाई इकोनॉमी (High Economy) से जूझ रहे हैं पर वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बेहद ही बड़े गेंदबाज निकलते सबके सामने आ सकते हैं। उमरान अकमल ने इस इंटरव्यू में कहा कि इमरान मलिक में शोएब अख्तर और ब्रेट ली (Brett Lee) के जैसे बड़े गेंदबाज बनने की काबिलियत नजर आ रही है।

कामरान अकमल ने उनकी हाई इकोनॉमी के बारे में भी कहा कि तेज गेंदबाज कभी कबार रन देते हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि वह टीम के लिए अहम नहीं। जिस तरह की रफ्तार उमरान मलिक की है वह हर मैच की सिचुएशन (Situation) में टीम को हारे हुए मैच में जितवा सकते हैं और वे टीम के लिए एक स्ट्राइक बॉलर है जो कि रन भी देगा और विकेट भी लेगा।